पंचकूला:-हरीश शर्मा / अश्वनी शर्मा:– स्थानीय सेक्टर -12ए रैली गाँव के गुगा माड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर गुगा माड़ी के पुजारी मंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया। मंजीत सिंह ने बताया कि में ग्रीष्म ऋतु के आगमन से ही अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी से रक्त की कमी महसूस होने पर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में रक्तदाताओं से 70 फ़ीसदी रक्तदान एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि लगभग ३०० रक्तदाताओं ने अपना नाम रजिस्टर करवाया, लेकिन एम केयर हॉस्पिटल जिराकपुर से आई टीम ने जाँच कर 75 रक्तदाताओं को ही सही पाया। इस अवसर पर विशेष अतिथि बतौर एमसी पंचकूला के पार्षद हरिंद्र मलिक ने भी रक्तदाताओं एवं माँड़ी के प्रमुख मनजीत सिंह का धन्यवाद करते हुए रक्तदाताओं की हौसलाअफ़जाई की।
मनजीत सिंह ने आई हुई हॉस्पिटल टीम के डॉक्टरों का एवं इस कार्यों को प्रमुखता से करते हुए अपनी टीम रघुबीर सिंह लम्बरदार, मेजर सिंह, सुखविंदर सिंह, प्रदीप गुर्जर, अजय कंडारा, नितिन, रविंद्र, गोगा सुरत सैनी, लखी लुबाना, विशाल, रवि लबाना, राजेश कुमार एवं मोहन सिंह लम्बरदार के सहयोग का धन्यवाद किया।