चंडीगढ़ 27 अप्रैल:- बीरबल शर्मा/अनिल शारदा:– स्थानीय सेक्टर 44 स्थित सूद भवन में सूद बिरादरी भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव में पत्याशी संजय टंडन का जोरदार स्वागत करेगी। और अपना पूरा साथ, सहयोग व समर्थन संजय टंडन को देने की घोषणा करेगी।
इस मौके पर सूद सभा के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और उनके परिजन एकत्रित होकर संजय टंडन कों विजयी बनाने का संकल्प लेंगे। यह जानकारी सूद सभा के सचिव व सभा के समर्पित सक्रिय कार्यकर्ता अमित सूद ने उपलब्ध करवाई है। यह कार्यक्रम रविवार को सवेरे 11:30 बजे सूद भवन सेक्टर 44 में आयोजित किया जाएगा।