19 total views , 1 views today
चंडीगढ़ :-24 जनवरी 23:- आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा:— पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की हिदायतों के मुताबिक प्रांत में भ्रष्टाचार विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम के चलते एक जूनियर इंजीनियर मनजीत सिंह को ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया है।
इस बाबत अधिक जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पीएसपीसीएल सबस्टेशन सरना जिला पठानकोट में तैनात जूनियर इंजीनियर मनजीत सिंह को राजीव सिंह वासी ग्राम जमालपुर जिला पठानकोट की शिकायत के तहत गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोषी खिलाफ भ्रष्टाचार रोक कानून के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने थाना अमृतसर में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस शिकायत की तस्दीक करने के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर दोषी जूनियर इंजीनियर को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से ₹2000 की रिश्वत लेते हुए धर दबोच लिया।