चंडीगढ़/पंचकुला ; 03 मार्च ; वीरेन्द्र सिंह धनखड़ ;—— हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सम्बन्धित रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह धनखड़ व महासचिव जगमोहन आंतिल ने राज्य की जनता की मूलभूत सुविधाओं में से प्रमुख राज्य परिवहन के बेड़े में नई गाडिय़ां बढ़ाने के लिये आम बजट में बढ़ोतरी का प्रावधान करने तथा साथ में नई परिवहन नीति को रद्द करने की मांग की। रोड़वेज नेताओं ने राज्य की वर्तमान बढ़ती आबादी के अनुपात को मद्देनजर रखते हुए आज परिवहन बेड़े में 4250 गाडिय़ों की संख्या बढ़ाकर दस हजार करने की मांग की। यदि गाडिय़ों की संख्या दस हजार होगी तो एक गाड़ी पर 6 कर्मचारियों की नियुक्ति को आधार मानकर छह हजार गाडिय़ां सरकार शामिल करने का प्रावधान करती है तो इससे राज्य की जनता को सुरक्षित, सस्ती परिवहन यात्रा उपलब्ध होगी। साथ में राज्य के लगभग 40 हजार बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ-साथ राज्य के खजाने में इजाफा होगा। जिससे राज्य के विकास कार्य करने में भी सहायता होगी। वैसे भी हरियाणा रोड़वेज एशिया की सर्वोत्तम कम ईंधन में ज्यादा बचत देने वाली सुरक्षात्मक दृष्टि से अव्वल दर्जे की परिवहन यात्रा है।
कर्मचारी नेताओं ने राज्य में चल रही प्राईवेट गाडिय़ों व अवैध वाहनों जो सरकार द्वारा निर्धारित मार्गों पर न चलकर अपनी मनमर्जी से मलाईदार रूटों पर चल रहे हैं उन पर पूर्णतया रोक लगाने की भी मांग की। कर्मचारी नेताओं ने राज्य सरकार को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि नई परिवहन नीति को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अत: समय रहते सरकार इस बेड़े को बढ़ाने का निर्णय करे।