कुरुक्षेत्र ; 6 मार्च ; राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——-पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने कहा कि बैंकों में लोगों के धन की सुरक्षा और बैंकों पर लोगों का विश्वास बनाए रखने के साथ-साथ सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार की कोताही सहन नहीं की जाएगी। इसलिए समय रहते सभी बैंकों के अधिकारी अपने-अपने बैंक में सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड, अलार्म की व्यवस्था के साथ-साथ नियमानुसार सुरक्षा के तमाम प्रबंध करना सुनिश्चित करे। इतना ही नहीं इन प्रबंधों को लेकर बैंक अधिकारी सेल्फ आडिट भी करे। इस कार्रवाई के बाद पुलिस की टीम द्वारा एक माह के बाद बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का पुन: मुल्यांकन किया जाएगा।
एसपी अभिषेक गर्ग सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर बैंक अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंकों की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण मामला है, क्योंकि खामियों के कारण पिछले कुछ समय पहले मिर्जापुर, पिहोवा व अन्य जगहों पर बदमाशों ने सहजता से वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा एटीएम से पासवार्ड बलदकर या एटीएम बदलकर कुछ लोग जालसाजी करने का का काम कर है। कुछ लोग दूरभाष पर लोगों की बैंक डिटेल पूछकर पैसा हड़पने का काम कर रहे है। इसलिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ बैंक अधिकारियों को संवेदनशील होकर बैंकों की सुरक्षा-व्यवस्था पर निगरानी रखनी होगी। उन्होंने कुछ बैंकों के सीसीटीवी कैमरे के न होने व सही काम न करने की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि आगामी 7 दिन के अंदर सम्बन्धित बैंकों को सीसीटीवी कैमरे लगवाने और ठीक करवाने होंगे। इसके अलावा बैंक के मुख्य गेट के अलावा आस-पास भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था करनी होगी।उन्होंने कहा कि बैंकों सेफ को लेकर आसपास की दिवारों और फर्श की भी जांच करनी होगी ताकि बदमाशों के सुरंग आदि के इरादों को नाकाम किया जा सके। सभी बैंक अधिकारी ब्रांचों में सुरक्षा गार्ड नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे और नजदीक के पुलिस स्टेशन से सुरक्षा गार्डो की वैरिफिकेशन करवाना सुनिश्चित करेंगे। सभी बैंकों और एटीएम के बाहर कुछ विशेष हिदायतों के अलावा पुलिस के हेल्पलाईन नम्बर और कंट्रोल रुम का नम्बर भी बड़े अक्षरों में अंकित करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा बैंक अपने नजदीक एसएचओ से मीटिंग करना भी सुनिश्चित करेंगे। पुलिस प्रशासन की तरफ से हिदायत जारी की गई है कि पीसीआर अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की चैकिंग को लेकर बैंकों में रखे गए विशेष रजिस्टर में अपने हस्ताक्षर करना सुनिश्चित करेंगे ताकि यह मुल्यांकन किया जा सके की पीसीआर के कर्मचारियों ने अपने क्षेत्र के बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया है। इसके अलावा एसपी ने सभी बैंक अधिकारियों से पुलिस और बैंकों के बीच समस्याओं को जानने का प्रयास भी किया। इस मौके पर पीएनबी के एजीएम अशोक गोयल ने अधिकारियों का स्वागत किया और इस बैठक का संचालन एलडीएम पीके वालिया ने किया। इस मौके पर डीडीएम नाबार्ड आरएस मोर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।