सर्दी के सीजन में रसोई गैस गीजर और अन्य विद्युत उपकरण सावधानी से प्रयोग में लाएं

Loading

चंडीगढ़:-28 दिसंबर आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा+राजेश पठानिया प्रस्तुति—- कड़ाके की सर्दी में सख्त सावधानियों की भी बहुत बुनियादी जरूरत है। लोग सर्दी से बचने के लिए अंगार सुलगाते हैं। अलाव जलाते हैं। अंगीठियां कोयले से धधकती आग लिए घर के अंदर रखते हैं। छोटी-छोटी लापरवाहियां इस सीजन में मौत का सबब बनती हैं। इसीलिए बिजली और आग रसोई गैस आदि को प्रयोग में लाते वक्त खूब सावधानी रखें। ऐसा ही एक जानलेवा हादसा होते-होते हल्लोमाजरा में बचा है।

पुष्ट खबरों के मुताबिक हल्लोमाजरा में सिलेंडर की गैस पाइप फटने से 5 लोग झुलस गए| यह हादसा एक घर में मंगलवार रात करीब 8:30 बजे के आसपास हुआ| हादसे की चपेट में आने वाले सभी एक ही घर-परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं| हादसे के बाद सभी का इलाज जारी है| बतादें कि, आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई थी| आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया था| लोगों के साथ-साथ आग से कुछ माली नुकसान भी बताया जा रहा है|

खाना बनाते समय सिलेंडर की गैस पाइप फटी,,,,मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब घर में खाना पकाया जा रहा था| सिलेंडर की गैस पाइप अचानक लीक हुई और पाइप के फटने के साथ उसमें आग लग गई और पास मौजूद घर के 5 लोग इसकी चपेट में आ गए| इस हादसे के बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया|

हादसे की जानकारी होने पर आस-पास के लोग भी मौके को दौड़े और राहत-बचाव की कोशिश की| साथ ही फ़ौरन सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई| गनीमत रही कि, आग पर समय रहते काबू पा लिया गया| अगर आग ज्यादा फ़ैल जाती तो काफी नुकसान हो सकता था।

बार-बार सावधानी बरतनी की सूचनाएं जनहित में प्रसारित और प्रचारित की जाती हैं अतः इन पर संपूर्ण रूप से ध्यान दें नहीं तो किसी भी वक्त कहीं भी किसी के भी घर में जानलेवा हादसा होने में देर नहीं लगेगी बेहतर होगा सावधानी से रसोई में काम निपटाए खासकर जब रसोई गैस प्रयोग में लाई जा रही हो जब तक गैस चूल्हे का काम खत्म नहीं हो जाता तब तक वहीं खड़े होकर उस काम को निपटा कर गैस चूल्हे के स्विच ऑफ करें और अगर घर से बाहर एक-दो दिन जाने का प्रोग्राम हो तो सिलेंडर से रेगुलेटर को ऑफ करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

46073

+

Visitors