भारत रतन पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र का कोटि-कोटि नमन

Loading

चंडीगढ़:- 25 दिसंबर;- आरके विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा/ राजेश पठानिया+ हरीश शर्मा /करण शर्मा+ अश्विनी शर्मा:—- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिश्चन पर्व क्रिसमस डे मनाया जा रहा है और सनातन धर्म के आस्थावान जो दुनिया के कोने कोने में विद्यमान हैं बड़ी ही श्रद्धा आस्था विश्वास के साथ तुलसी पूजन दिवस मना रहे हैं और आज ही पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती है काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिणीता महान शिक्षाविद भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र स्मरण बेला पर नतमस्तक होकर पुष्पांजलि अर्पित कर रहा है पंडित मदन मोहन मालवीय ब्राह्मण परिवार से थे। और उन्होंने जात पात को समाजिक सर्वागीण कल्याण को मद्देनजर रखते हुए दरकिनार किया। और सर्वविदित है कि पंडित जी ने भिक्षा मांग मांग कर एशिया का सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालय बनाया। आज ही के दिन 25 दिसंबर 1861 को बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी का प्रयागराज की पावन धरती पर ब्राह्मण कुल में जन्म हुआ था। राष्ट्र का अथक प्रहरी अडिग शिक्षक ने समाज को शिक्षित करने का दुनिया भर में अद्वितीय बीड़ा उठाया था। अल्फा न्यूज इंडिया भारत माता के यशस्वी शिक्षाविद को उनकी पावन जयंती पर अपने श्रद्धा सुमन समर्पित करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान करती है कि आज के दौर में शिक्षा से कोई भी नागरिक किसी भी सूरते हाल वंचित ना रहे। हमारे महान शिक्षा शास्त्रियों ने इसी प्रकार के सपने साकार करने के लिए लीक से हटकर अपने प्रयासों को सफल साकार किया था।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158805

+

Visitors