बादल ने इन्कारा कांग्रेस की मदद का सवाल ,दिया इस्तीफ़ा बाप ने, बेटे के साथ

Loading

बादल ने इन्कारा कांग्रेस  की मदद का सवाल ,दिया इस्तीफ़ा बाप ने, बेटे के साथ 
चण्डीगढ़ ; 12 मार्च ; आरके विक्रम शर्मा /करणशर्मा /मोनिका शर्मा ;—-सूबे में विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार चुके प्रकाश सिंह बादल ने आज गवर्नर हॉउस बेटे व् उपमुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल के साथ पहुँच कर अपना इस्तीफ़ा दिया ! इसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर बोले बादलों ने कांग्रेस जितवाने में कोई भूमिका कोई मदद अदा नहीं की है ! काका जी यानि उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिह बादल ने मीडिया से कहा कि शिअद ने समूचे इलेक्शन में 31 फीसदी वोट लिए और दूसरे दर्जे पर रही ! काका जी ने कहा कि पार्टी की करारी हार की हर पहलु से समीक्षा  करेंगे!और जिम्मेवार विपक्ष की भी भूमिका निभाएंगे ! सूबे के वोटरों ने जो फैसला दिया और भी मंजूर किया ! बोले हमने पूरी  ताकत से काम किये हैं ! नशे के मुद्दे पर बोले पार्टी को नशे के नाम से बदनाम किया गया ! ये भी  बोले  कि शिअद भाजपा ने सूबे में विकास के खूब कार्य किये अब इनको आगे ले जाने की जिम्मेवारी कांग्रेस की है ! बादल बोले हमने सूबे के विकास के लिए खूब  कार्य किये ! फिर भी जनादेश शिअद भाजपा के खिलाफ आया जोकि सर मत्थे है ! हार का मंथन करेंगे पर विपक्ष ने शिअद भाजपा को बदनाम करने में कोई कोर कसर न छोड़ी !

 बड़े बादल साहब के उदासीन चेहरा बता रहा था कि  लगातार तीसरी बार सरकार न बना पाने  अफ़सोस क्या होता है ! लेकिन फिर भी 90 साल के युवा पूर्व मुख्यमंत्री को अल्फ़ा न्यूज इंडिया उसी उत्साह से सलाम  करते हैं जैसे चढ़ते सूरज कैप्टन अमरेंद्र सिह को कर रहे हैं ! ये सलाम सूबे  की विकास यात्रा जारी करने वाले से लेकर जारी रखने वाले तक है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160707

+

Visitors