बादल ने इन्कारा कांग्रेस की मदद का सवाल ,दिया इस्तीफ़ा बाप ने, बेटे के साथ
चण्डीगढ़ ; 12 मार्च ; आरके विक्रम शर्मा /करणशर्मा /मोनिका शर्मा ;—-सूबे में विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार चुके प्रकाश सिंह बादल ने आज गवर्नर हॉउस बेटे व् उपमुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल के साथ पहुँच कर अपना इस्तीफ़ा दिया ! इसके बाद मीडिया से मुखातिब होकर बोले बादलों ने कांग्रेस जितवाने में कोई भूमिका कोई मदद अदा नहीं की है ! काका जी यानि उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिह बादल ने मीडिया से कहा कि शिअद ने समूचे इलेक्शन में 31 फीसदी वोट लिए और दूसरे दर्जे पर रही ! काका जी ने कहा कि पार्टी की करारी हार की हर पहलु से समीक्षा करेंगे!और जिम्मेवार विपक्ष की भी भूमिका निभाएंगे ! सूबे के वोटरों ने जो फैसला दिया और भी मंजूर किया ! बोले हमने पूरी ताकत से काम किये हैं ! नशे के मुद्दे पर बोले पार्टी को नशे के नाम से बदनाम किया गया ! ये भी बोले कि शिअद भाजपा ने सूबे में विकास के खूब कार्य किये अब इनको आगे ले जाने की जिम्मेवारी कांग्रेस की है ! बादल बोले हमने सूबे के विकास के लिए खूब कार्य किये ! फिर भी जनादेश शिअद भाजपा के खिलाफ आया जोकि सर मत्थे है ! हार का मंथन करेंगे पर विपक्ष ने शिअद भाजपा को बदनाम करने में कोई कोर कसर न छोड़ी !
बड़े बादल साहब के उदासीन चेहरा बता रहा था कि लगातार तीसरी बार सरकार न बना पाने अफ़सोस क्या होता है ! लेकिन फिर भी 90 साल के युवा पूर्व मुख्यमंत्री को अल्फ़ा न्यूज इंडिया उसी उत्साह से सलाम करते हैं जैसे चढ़ते सूरज कैप्टन अमरेंद्र सिह को कर रहे हैं ! ये सलाम सूबे की विकास यात्रा जारी करने वाले से लेकर जारी रखने वाले तक है !