मोदी जिओ हजारों साल रहो स्वस्थ दीर्घायु मां भारत के लाल : पंडित रामकृष्ण शर्मा

Loading

चंडीगढ़:- 27 नवंबर:- आर के विक्रमा शर्मा /हरीश शर्मा /करण शर्मा/ अनिल शारदा +राजेश पठानिया/ अश्वनी शर्मा प्रस्तुति:—- आदि अनादि काल से विशाल भूखंड भारत का समग्र धरती पर एकाधिकृत साम्राज्य था। स्वयं भगवान ने अवतार लेकर इस धरती पर राम राज्य की स्थापना की है। मानवता की सेवा, परोपकार की भावना, राष्ट्रप्रेम, समानता, सहिष्णुता की यश कीर्ति की ध्वजा का स्वयं ध्वजारोहण किया है। यह धरती पावन पवित्र धरा है जिसकी गोद में भगवान श्री राम भगवान श्री कृष्ण और असंख्य पीर पैगंबर ऋषिवर आदि ने जन्म लेकर इस धरा को ही नहीं, खुद के जीवन को धन्य किया है। अब एक बार पुन यह देश अपने राम रज्य की ओर अग्रसर है । आप सभी की मंगल शुभकामनाएं राष्ट्रभक्त नरेंद्र दास मोदी को अपनी आशीर्वाद स्नेह साथ समर्थन सहयोग एक ध्वनि से देते रहें। वह दिन दूर नहीं, जब हर घर पर श्री राम पताका पहराएगी। शांति की ध्वजा चारों ओर लहराती दिखाई देगी। यह विचार ज्योतिषाचार्य पंडित कृष्ण मेहता और पंडित रामकृष्ण शर्मा समाज सेवक ने अल्फा न्यूज इंडिया से व्यक्त किए हैं। इन विचारों को साकार सफल स्वरूप मिले। यही हम सब की मंगल कामना है। और यही मंगल कामना नरेन्द्र मोदी का अथक बल है।।।

मोदी क्या है – बस इतना ही

समझ लीजिये, वो कुछ करता नहीं

दिखता, तो भी वो बहुत कुछ कर

रहा होता है – #PFI रेड

इस्लामिक देश बनाने वालों को

जवाब देने की तैयारी हो गई –

 

अपनी बात रखने के लिए बस इतना कहना चाहता हूँ कि भगवान शंकर समाधि में बैठे हुए भी संसार की हर खबर रखते हैं, उसी तरह बहुत से “ज्ञानी” लोग नहीं समझते कि जब मोदी किसी विषय में कुछ नहीं करता दिखाई देता, तो समझ लो, कुछ बड़ा होने वाला है –

 

मोदी को बात बात पर हड़काने वाले उसके अपने ही लोग, ये नहीं समझ सकते कि वो अपने तरीके से सबको ठिकाने लगाने का माहिर है – जिन विषयों पर आपके दिल में आग लगी है, वो आग आपके दिल से ज्यादा मोदी के दिल में होती है –

 

PFI और उसी की sister संस्था SDPI पर हथौड़ा चलाने से पहले पूरी जानकारी हांसिल करना जरूरी था और उसमे समय भी लगना था – बिहार में मिले PFI के दस्तावेजों ने 2047 तक भारत को इस्लामिक देश बनाने के प्लान का पर्दापाश होने ने पुख्ता कर दिया कि उनके मंसूबे कितने खतरनाक हैं -अब कल रेड होने के बाद केरल पुलिस से धमाका किया है कि PFI के पास भाजपा और RSS के लोगों और उनके पड़ोसियों के घरों के नक़्शे और फोटो मिले हैं जिससे वो 24 घंटे के नोटिस पर उनकी हत्या कर सकें –

 

छापेमारी करने के लिए होमवर्क करना जरूरी होता है जिससे कल को सुप्रीम कोर्ट में बैठे जज इन दोनों संगठनों के बचाव में यह न कह सकें कि “Dissent is the Safety Valve of Democracy” और सरकार की एजेंसियों को ही कटघरे में खड़ा कर दे – लखनऊ में CAA के दंगबाजों को बचा कर ऐसा ही किया गया था -मगर एक दंगबाज लपेटे में आया है कल की रेड में जो लखनऊ के दंगों में शामिल था –

 

NIA और ED की इन दोनों आतंकी संगठनों के 15 राज्यों में ठिकानों पर रेड कितने गुप्त तरीके से की गई, उससे पता चलता है कि सरकार के सभी विभागों में कितना सामंजस्य था वरना कांग्रेस की सरकार होती तो Doggy Media के पत्रकार कब की ये खबर PFI को देकर उन्हें गायब करा देते और रेड हो ही नहीं पाती –

 

कुछ दिन पहले Indian Express ने एक फर्जी स्टोरी चलाई थी कि NSA अजित डोवाल जी त्यागपत्र देने वाले हैं क्योंकि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इस खबर पर Jaipur Dialogue के संजय दीक्षित ने डोवाल जी को बड़े बड़े प्रवचन दे दिए यू टूयब पर कि आप चले ही जाइये, अब आप किसी काम के नहीं रहे – ऐसे ढक्कन लोगों से सावधान रहिये, PFI पर रेड हो या कुछ भी सेवा हो देश की, डोवाल जी आगे रहते हैं –

 

PFI और SDPI के साथ कांग्रेस इस कदर खड़ी है कि उनके आज के केरल बंद में अपनी यात्रा ही रोक दी और इस तरह कांग्रेस और राहुल गांधी ने PFI को समर्थन दे दिया जबकि केरल हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले कर केरल सरकार को बंद से निपटने के लिए कहा –

 

PFI जिसे आप Poison for India भी कह सकते हैं, SIMI के बैन होने के बाद बना और SIMI को मुलायम सिंह यादव का खुला समर्थन प्राप्त था और आज सपा का शफीकुर रहमान बर्क PFI के साथ खड़ा है – जाहिर है सपा भी साथ है PFI के –

 

PFI के भारत को हिंसा और गृहयुद्ध के जरिये इस्लामिक देश बनाने के एजेंडे को रोकने के लिए लगता है सरकार की तैयारी पूरी हो चुकी है और अगर इन लोगों ने देश में गड़बड़ करने की कोशिश की तो पुलिस, अर्धसैनिक बल, अन्य सुरक्षा बल और यहाँ तक की सेना भी उनसे निपटने के लिए तैयार हैं

 

संकट तो ऐसे संगठनों, विपक्ष और विदेशी ताकतों ने खड़ा किया हुआ भारत और मोदी के लिए, आप यदि कुछ नहीं कर सकते तो बस मोदी पर भरोसा रखिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160443

+

Visitors