![]()
खबर उड़ते उड़ते पर मजबूत पकड़ से
पंचकूला ;चंडीगढ़ ; 13 मार्च ; अल्फा न्यूज इंडिया ;—-जिला के सकेतड़ी गाँव [नजदीक सिध्द पीठ ] में उड़ती उड़ती पर पुष्ट सूत्रों मुताबिक एक कालू नामक युवक का बुरी तरह कथित कत्ल किये जाने से समूचा सकेतड़ी दहशत के आगोश में है ! युवक को पुराणी रंजिश के चलते किसी पार्षद के गुर्गों या गुंडों ने मार डालने के इरादे से उसको अपनी गाड़ियों के आगे भयभीत करके दौड़ाया गया और जब वह जहाँ गिरा वहीँ उसपर हथियारों से हमला किया गया ! कहुलुहान जख्मी हालत में वीरेंद्र जब उठा तो उसको बाँध कर गाड़ी के पीछे घसीटने और फिर गाड़ी से कुचलने की बात उनके मामा जसबन्त ने बताई ! वीरेंद्र सकेतड़ी के ही युवक उठाकर पीजीआई लेकर गए भर्ती करवाया पर डॉक्टरों ने ब्राउट डेड डिक्लेयर कर दिया ! खबर लिखे जाने तक पुलिस से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया ! पीजीआई युवकों के झुंडों से कोई जानकारी नहीं मिली ! सकेतड़ी में किसी पार्षद के इन गुंडों ने पहले भी वीरेंद्र को धमकाया और बुरा नतीजा देखने की धमकी दी थी जिसको आज कथित तौर पर पूरा भी
कर भी दिखाया ! पुलिस ने बॉडी कब्जे में ली है या पीजीआई में कार्यवाही शुरू हुई की कोई खबर नहीं है !


