चंडीगढ़ ; 15 मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;——-कैप्टन अमरेंद्र सिंह पटियाला के महाराजा का वीरवार 16 मार्च को मुख्यमंत्री के नाते राजतिलक ताजपोशी समारोह आयोजित किया जा रहा है ! जहाँ देश और सूबे में कांग्रेस की बड़े बहुमत वाली सरकार बनने की ख़ुशी की लहर है वहीँ कैप्टन की राजमाता मोहिंदर कौर पिछले लंबे अरसे से उपचाराधीन हैं ! उनका दो बार पहले भी खूब स्वस्थ्य बिगड़ने पर अस्पताल भर्ती किया गया था ! आज पीजीआई में उनको देखने के लिए बहू रानी परनीत कौर व् पोती जयइंदर कौर कैप्टन का छोटा भाई मालविंदर सिंह आये ! खुद कैप्टन अमरेंद्र सिंह भी दिल्ली से डायरेक्ट पीजीआई आकर डॉक्टरों से मिले और कुशलक्षेम जानी ! डॉक्टरों के मुताबिक राजमाता पहले से अब अच्छा फील कर रही हैं ! मिली खबर मुताबिक पीजीआई में राजमाता मोहिंद्रकौर को रक्त चढ़ाया गया ! अनेको सियासतदां और अधिकारी आदि भी राजमाता क्षेम जानने पीजीआई आये देखे गए ! राजमाता को पटियाला से पीजीआई रैफर किया गया है !