6 total views , 1 views today
चंडीगढ़:-11 नवंबर :-आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा /राजेश पठानिया:— पंजाब के जिला पटियाला की तहसील राजपुरा के सीनियर पत्रकार रमेश शर्मा ने आत्महत्या करते हुए प्रशासन और पुलिस महकमे को संदेह सवालों के घेरे में ला खड़ा कर दिया है। मृतक शर्मा जी आत्महत्या से पूर्व अपनी आप बीती बयान करती एक वीडियो भी छोड़ गए हैं। जिसमें आमुक एम एल ए पर गम्भीर आरोप लगाते गये हैं। उक्त आरोपों के अनुसार यही विधायक उनकी बेवक्त मौत के लिए उकसाने का जिम्मेदार करार दिया गया है।।इलाके में शोक की लहर है। जनता का ग़ुस्सा भी उबाल पर है।।