चंडीगढ़ ; 17 मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा ;——सूबे के कांग्रेसी सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने 16 मार्च को अपने खासमखास कैबिनेट मंत्रियों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ गवर्नर हॉउस में सादे समारोह में ग्रहण की ! और अगले दिन यानि 17 मार्च को सूबे के तमाम सीनियर पुलिस अधिकारियों की बैठक आगामी 20 मार्च को बुला ली है ! ये भी बता दें की उक्त पुलिस अफसरों की पहली बैठक में डीजीपीस उपस्थित नहीं रहेंगे पर जिलों के तमाम एसएसपीज बैठक में जरूर शिरकत करेंगे ! कानाफूसी की न सुनें तो कैप्टन ने सूबे की जनता से प्रॉमिस किया है कि स्टेट सरकार बनने के मात्र एक महीने में नशाबन्दी पूर्ण रूप से कर दी जाएगी ! ये बैठक इस कारण भी खूब महत्वपूर्व रहेगी, और विपक्ष ही नहीं बल्कि अनेकों स्टेटस जहाँ नशा सर
चढ़ के बोल रहा है उनकी आँखें भी कैप्टन की उस कार्यशैली की तरफ टकटकी लगाए हुए जिससे महज 30 दिनों में नशाखोरी खत्म होने का वादा और दावा किया गया है ! कांग्रेसी सीएम कैप्टन की सत्ता सुख की दूसरी पारी कतई इतनी आसान नहीं है खासकरके जैसे इसको पिछले दस वर्ष में शिअद भाजपा सरकार छोड़ कर गई है !