विजयदिवस मोटरसाइकिल रैली ने छोड़े यक्ष प्रश्न

Loading

 जैसलमेर ; 18 मार्च ; चन्द्रभान सोलंकी ;  फतेहगढ़ भारतीय  जनता पार्टी की ओर  से  विजय  दिवस  के

उपलक्ष्य में  मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया ! उक्त रैली का आयोजन किये जाने सम्बन्धी तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं ! लेकिन शुक्रवार को मोटरसाइकिल रैली के दौरान जो नजारा देखने को मिला उसने साडी वस्तुस्थिति सब  के सामने ला दी है ! रैली  में जहाँ कोई भाजपा का स्थानीय बड़ा कदावर नेता तक नदारद दिखाई दिया वहीँ रैली में महज शुरू  में ही तीन मोटरसाइकिल और उनपर सवार छह कार्यकर्ता ही दृष्टिगोचर हुए ! और तो और इनको हरी झंडी दिखाने के अवसर पर भीड़ भी नहीं दिखाई पड़ी नहीं भाजपा के कार्यकर्ता दिखे ! प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र सिंह सोढा भियासर के मुताबिक किसी भी मोटरसाइकिल सवार ने ट्रैफिक नियमावली के  हैलमेट तक न पहना हुआ था ! ये भाजपा युवक जनता में ये सब करके क्या जाग्रति  
और संदेश देना चाहते थे  ये सब तो स्थानीय ट्रैफिक पुलिस ही बखान कर सकती है ! 
    फतेहगढ़ कोई मामूली कस्बा नहीं है जहाँ भाजपा  के दौर में भाजपा  द्वारा विजयदिवस के उपलक्षय में रखे कार्यक्रम में जनमानस तक उपस्थित न हो ! ये मोटरसाइकिल विजयदिवस अपने आपमें  ही हास्यपात्र बनकर रह गया ! दूसरा ये कार्यक्रम एक यक्ष प्रश्न  भी जनता में छोड़ गया की क्या भाजपा से ये मोह भंग का सबब तो नहीं या स्थानीय नेता जनता से अपनी उदासीनता के कारण कटते जा रहे हैं ! बात छोटी है पर गम्भीर ज्यादा है सोचने पर जनता को  ही नहीं बल्कि नेताओं को  आत्ममंथन का कसैलापन देगी ! दूसरे पार्टी के लोगों के लिए ये मौका भुनाना भी खबर के बाद ज्यादा रास आएगा ! क्योंकि  इस देश में इक दूजे की टांग खींचने का मौका कोई भला कौन खोएगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133555

+

Visitors