17 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आगामी 11 अप्रैल को

Loading

 चंडीगढ़ ; 4 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;—-सेक्टर 34  स्थित कम्पीटेंट फाउंडेशन द्वारा 17 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आगामी 11 अप्रैल को सवेरे 09-00 बजे से लेकर बाद दोपहर 03-00 बजे तक बड़े स्तर पर आयोजन किया जायेगा ! उक्त कैंप में स्थानीय सेक्टर 10 स्थित डीएवी कालेज सांझीदार की भूमिका में होगा ! ये जानकारी कालेज के प्रिंसिपल बीसी जोशन ने देते हुए बताया कि स्टूडेंट्स में  देश भक्ति और मानवता के सेवक रूपी भावना का संचार वृद्धि हेतु उनको प्रेरित किया जायेगा ! भविष्य में ये होनहार स्टूडेंट्स किसी के भी दुःख, अभाव और मदद की दरकार में आगे आकर परोपकारी बनें ! 
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक माननीय वीपी बदनौर मुख्यातिथि की भूमिका में शिरकत करेंगे ! 
प्रशासक के सलाहकार परिमल राय आई ऐ एस गेस्ट ऑफ़ ऑनर होंगे ! इस मौके पर स्थानीय भाजपा अध्यक्ष संजय टण्डन और उनकी धर्मपत्नी प्रिया टंडन की लिखी हिंदी में अनुवादित पुस्तक [sunrays series] का विमोचन भी सम्पन्न होगा ! स्वैछिक रक्तदानियों को आग्रह आई कि अधिक से अध्कि संख्या में पहुँच कर रक्तदान महादान के भागीदार बनें ! यहीं नहीं, अंगदान और नेत्रदान की शपथ भी  दिलवाई जाएगी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160428

+

Visitors