नकली तारकोल तैयार करने के तहत मामला दर्ज, 2 आरोपी गिरफतार

Loading

 कुरुक्षेत्र ; 4  अप्रैल : राकेश शर्मा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——पुलिस ने गत दिवस गुरू रविदास मन्दिर बापडी से एक गुलक  वा एक एम्लीफायर चोरी करने के आरोप में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में थाना पेहवा में पुलिस को दी अपनी शिकायत में गुरू रविदास मन्दिर के पुजारी बन्ता राम पुत्र फूल सिंह निवासी बापडी ने बताया कि अज्ञात चोर गत रात गुरू रविदास मन्दिर बापडी से ताला तोडकर एक गुलक व एम्पलीफायर चोरी कर ले गये। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 
एक अन्य माामले में थाना शाहाबाद के अंतर्गत पुलिस को दी अपनी शिकायात में शशी बाला पत्नी किशन कवातरा निवासी शाहाबाद ने बताया कि अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोडक़र वहा से नकद 10000 रूपये व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये । पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरभ कर दी है। वहीं प्रेम सिहं पुत्र कर्म सिंह निवासी कोलापुर ने थाना शाहाबाद मे दी अपनी शिकायत मे बताया कि अज्ञात चोर गत दिवस उसके घर का ताला तोड़ कर सोने वा चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।  
——————————————————————————-
कुरुक्षेत्र : 4  अप्रैल : राकेश शर्मा/ अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– सी.आई.ए. 1 कुरुक्षेत्र की टीम ने गत दिवस नकली तारकोल तैयार कर बेचने वाली एक फैक्टरी पर छापामारी कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस संबंध में थाना सदर थानेसर में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र अभिषेक गर्ग ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ईस्सरगढ रोड़ राधास्वामी सत्संग भवन के पास कुछ लोग ट्रक चालकों के साथ मिलीभगत कर तारकोल चोरी करते हैं और फिर उस तारकोल में पाउडर मिलाकर नकली तारकोल तैयार करके बेचने का काम करते हैं। जिस पर कार्रवाई करते हुये उन्होंने सी.आई.ए. प्रबंधक निरीक्षक अमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। इस टीम ने निरीक्षक अमन कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुये उप निरीक्षक सुभाष, मुख्य सिपाही लखन व अन्य साथियों के साथ  ईसरगढ रोड राधा स्वामी सत्संग भवन के पास छापामारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान फैक्टरी से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने पुलिस पूछताछ के दौरान अपनी पहचान अमरजीत कुमार पुत्र राम नारायण वासी गांव परसोनी जिला सहारसा बिहार वा दूसरे ने अपना नाम फुलेसर पुत्र पन्ना लाल वासी परसोनी बिहार बताया। पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि यह फैक्टरी बलराम वासी कोहंड ने लगा रखी है जो ड्राईवरों की मिली भगत से गाडियों मे से तारकोल उतारकर उसमे पाउडर मिलाकर नकली तारकोल तैयार करके बेचने का धन्धा करता है। वह ट्रक चालकों से मिलीभगत करके पानीपत रिफाईनरी से तारकोल से भरकर आई गाडियों में से तारकोल चोरी कर रहे है। पुलिस ने तारकोल की फैक्टरी मे एक बडा टैंक भी कब्जे में लिया जो फिक्स था जिसमें तारकोल गर्म हो रहा था।  पुलिस ने इस संबंध में बलराम, अमरजीत व फलेसर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160397

+

Visitors