देश की अखंड स्वतंत्रता दिवस का भावपूर्ण शानदार आयोजन रहा आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु

Loading

चंडीगढ़:- 15 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा /राजेश पठानिया/ अनिल शारदा /करण शर्मा प्रस्तुति:– समूचा भारत राष्ट्र आज अपनी अखंड और अखिल स्वतंत्रता का पावन दिवस हर्ष उल्लास उमंग और गौरवमई स्वतंत्रता के साथ मना रहा है। चंडीगढ़ शहर इस महान पर्व से कदापि अछूता नहीं रह सकता और इसी क्रम में सेक्टर 32 के नौजवान दीपक शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की परम सो हार्दिक बेला पर अपने सेक्टर वासियों के साथ एक भव्य आयोजन करके लोगों के लिए नया उदाहरण रचा है।।

आजादी के महाउत्सव 75 वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर दीपक शर्मा की अध्यक्षता और जन सहयोग वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 32 सी के सहयोग से वार्ड नंबर 22 के सेक्टर 32 सी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

देशप्रेमी दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सेक्टर 34 पुलिस स्टेशन के एस.एच.ओ देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे। और उनके द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर विशेष रूप राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन चंडीगढ़ स्टेट की डायरेक्टर ममता शर्मा, रविन्द्र कुमार, दीपक वालिया, नरेश कुमार, राकेश कुमार, गौरीशंकर राय, बाबू राम, शाम लाल, विमला धवन एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहें|

युवा समाज सेवा की सोच के धनी दीपक शर्मा ने बताया कि स्थानीय बच्चों के द्वारा कल्चरल प्रोग्राम करते हुए गीत, कविताएं, डांस और लड़कियों एवं लड़कों के द्वारा शक्ति प्रदर्शन की प्रतियोगिता भी की गई। और अलग-अलग उम्र के बच्चों में जैसे 9 साल से लेकर 21 साल तक की मैराथन दौड़ भी करवाई गई।

 

दीपक शर्मा ने अंत में बताया कि उन्होंने सेक्टर 32 के स्थानीय लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर शपथ दिलाई कि हम सब अपने घर के साथ-साथ सेक्टर में भी साफ सफाई का ध्यान रखेंगे| और अपने सेक्टर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग देंगे|

स्वतंत्रता दिवस को समर्पित इस स्मरण रहने वाले आयोजन को कामयाबी से अंजाम देने के पीछे युवा सोच के धनी देश प्रेमी दीपक शर्मा हमेशा समाज में नए आयाम और उदाहरण प्रस्तुत करते हैं लोगों को हमेशा देश भक्ति से और परोपकार की भावना से जोड़ने का उपक्रम जारी रखते हुए आज भी लोगों को राष्ट्र के साथ खड़े होने की शपथ दिलाई।

अल्फा न्यूज़ इंडिया ने भी इस मौके पर देशवासियों सहित विदेशों में बसने वाले तमाम भारतीयों को और भारतीयों के शुभचिंतकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। और सब के मंगल उज्जवल भविष्य की भी कामनाएं की हैं।।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133535

+

Visitors