पठानकोट ; 4 अप्रैल ; किसान जो अपनी फसल को बड़ी मेहनत से पालता है ! लेकिन फसल का सही दाम न मिलने के कारण उसे अपनी ये फसल तो कभी कभार सड़को पर फैंकने पड़ती है ! लेकिन अब जिला पठानकोट के खेती बाड़ी विभाग की ओर से किसानों और ग्राहकों में सीधे तालमेल करने का प्रयास किया गया है ! जिस के चलते पठानकोट में विभाग की ओर से किसान बाजार का आयोजन किया गया ! जिस में किसान अपनी सब्जियां सीधे तौर पर अपने ग्राहकों तक पहुंचा रहा है ! इस में जहां लोगो को ताज़ी सब्जिया मिल रही है ! वहीं, किसानों को भी अपनी फसल में बिचौलिये के न होने के कारण पूरा दाम मिल रहा है ! जिस से विभाग की ओर से किया गया ! ये प्रयास काफी कारगर सिद्ध हो रहा है ! इस बारे में जब किसानों से बात की गई ! तो उन्होंने कहा कि पहले उन्हें अपनी सब्जियों के लिए मंडियों के धक्के खाने पड़ते थे ! लेकिन अब विभाग द्वारा लगाए जा रहे ! इस किसान बाजार से उन्हें काफी फायदा मिल रहा है ! जिस से वो अपनी सब्जिया सीधे ग्राहकों तक पहुंचा रहे है !
दूसरी तरफ जब इस बारे में खेती बाड़ी विवाग के अधिकारियों से बात की गई ! तो उन्होंने कहा कि किसानों और खपतकारों के बीच से बिचौलियों को ख़तम करने के उदेश्य से हमारी तरफ से ये किसान बाजार लगाए जा रहे हैं ! तांकि बिचौलिये किसानों और खपतकारों से जो मुनाफा कमा रहे हैं ! उसे किसानों और खपतकारों को दिया जा सके ! तथा किसानों का मनोबल ऊँचा किया जा सके !!!