![]()
पंचकूला:– 26 सितंबर;– हरीश शर्मा/ करण शर्मा:—-आज भाई चंद्रमोहन दलबीर वाल्मीकि, पूर्व पार्षद की बेटी व पार्षद पंकज वाल्मिकी की बहन अंजली वाल्मीकि के अंतिम अरदास प्रार्थना सभा मेंं शामिल हुए। अरदास प्रार्थना निरंकरी सत्संग भवन, सेक्टर 9 शोक सभा में शामिल हुए।। दीवान हेमंत किंगर,राजनैतिक सचिव,भाई चंद्रमोहन,(पूर्व उपमुख्यमंत्री, हरीयाणा) नहीं यह जानकारी अल्फा न्यूज इंडिया को उपलब्ध करवाई है।
अल्फा न्यूज इंडियन ने अंजलि बाल्मीकि के एक्समार्ट देहावसान पर अशोक बहल परिवार के साथ अपनी हार्दिक संवेदनाएं प्रेषित की हैं। और पीड़ित परिवार को सदमा सहने का बल देने की परमपिता परमेश्वर से करबद्ध प्रार्थना भी की है।
अंबाला से ज्योति कण दैनिक समाचार पत्र के प्रमुख सम्पादक और एंटी टेरेरिस फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष निडर हिंदू नेता वीरेश शांडिल्य ने भी इस अरदास प्रार्थना शोक सभा में शिरकत की और शोकाकुल परिवार के साथ हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त कीं।

