प्रधान पद हेतु रवि ग्रेवाल और रवि विर्क होंगे आमने सामने 16/4 को

Loading

प्रधान पद हेतु रवि ग्रेवाल और रवि विर्क होंगे आमने सामने 16/4 को

चंडीगढ़ ; 5 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /करणशर्मा ;—–देश विदेश में नाम कमा चूका सोहनी सिटी चंडीगढ़ का गोल्फ क्लब कई मायनों में अखबारी सुर्ख़ियों का सितारा बना रहता है ! ये गोल्फ क्लब सिर्फ शहर के अमीरों और कैडर ऑफिसर्स की कथित बपौती बन कर रह गया है ! लेकिन अब प्रशासन इस और विशेष तवज्जो देने की बिसात बिछा चूका है ! प्रशासन के अधिकारियों की सुनें तो अब शहर का हर वो वासी यहाँ अपना भविष्य सँवर सकता जो गोल्फ में खूब इंट्रस्ट रखता है ! अमीरों के अकेले धौंस जमाते हुए खेलने के दिन प्रशासन की नेक नियति के चलते लदने वाले हैं ! प्रशासन को भनक लग चुकी है कि क्लब कल्चर के दीवाने गोल्फ की बजाए पेग लेग के चलते ही यहाँ जमते रहते हैं ! बता दें कि गोल्फ क्लब की भूमि प्रशासन की सरकारी भूमि है और लीज मनी जो कोर्ट केस से पहले नाम मात्र ही थी अब बड़ी रकम में तब्दील होने से राजस्व में इजाफा भी स्वाभाविक है ! आजकल गोल्फ क्लब की और से मंथली रेंट के लिए पांच लाख रूपये डिपोसिट करवाने की पुष्टि भी हुई है ! क्लब के पुराने सदस्य के अनुसार उच्च न्यायालय में क्लब की ओर  से 4 करोड़ 29 लाख रूपये जमा करवाये गए हैं ! प्रशासन और क्लब किराये के मसले को लेकर कोर्ट में आमने सामने हैं ! प्रशासन के अधिकारी के मुताबिक क्लब की लीज मनी तकरीबन 61 लाख रूपये प्रति महीना निर्धारित किये गए हैं !
आज चुनावी मुद्दा भी ये लीज मनी ही मुख्य आधार बनी है ! आज के वक़्त में रविबीर ग्रेवाल ही कार्यकारी प्रधान हैं !   जीव मिल्खा इसी क्लब की शान हैं ! आगामी 16 अप्रैल को गोल्फ क्लब  के सालाना चुनाव सम्पन्न होंगे ! 11 पदों हेतु 22 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं ! पिछले प्रधान की मौत के बाद रवि बीर ग्रेवाल को कार्यकारी प्रधान बनाया गया था ! इस मर्तबा प्रधान पद हेतु रवि बीर ग्रेवाल और रवि विर्क आमने सामने हैं और दोनों ने रेंट लीज मनी को मुख्य  मुद्दा बनाया है ! गोल्फ क्लब के कुल 1800 सदस्य हैं ! ये समाज के धनाढ्य वर्ग से सम्बन्धित हैं तभी तो आम रियाया उक्त क्लब में प्रवेश के सपने पाले हुए हैं जो जल्दी ही सच  भी सकते हैं ! रवि विर्क जाने माने इंडस्ट्रिलिस्ट हैं और 2015 के चुनाव में प्रधान पद का चुनाव हारे थे ! क्लब के कार्यकारी बॉडी के सदस्य भी रहे हैं ! ग्रेवाल पहले भी क्लब के चुनाव लड़ने का अनुभव प्राप्त कर चुके हैं !  पिछले वर्ष चुनाव में  डॉ अवतार  को आईपीएस अधिकारी मान ने 582 मतों से बड़े अंतराल से परास्त किया था ! ये गोल्फ क्लब अपनी अमीरी शान रुतबे के आगे कोई सानी नहीं रखता है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159657

+

Visitors