पठानकोट-चम्बा सड़क की दयनीय हालत को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

Loading

पठानकोट-चम्बा सड़क की दयनीय हालत को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन    

पठानकोट ; 9  अप्रैल ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा  न्यूज इंडिया ;—— पठानकोट-चम्बा सड़क की हालत बेहद खराब होने कारण आज लोगों ने रोष प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सिंह पठानिया के नेतृत्व में रोष प्रदर्शन करते हुए अंकुर कुमार, पूर्व सरपंच दविंदर शर्मा, गौरव महाजन, देव राज महाजन, रिंकू मेहरा, शाम सिंह पठानिया, सुरिंदर सिंह, सचिन मेहरा, सोनम मेहरा, सुभाष महाजन, नागर सिंह आदि ने कहा कि अब यह राष्ट्रीय राज मार्ग लोक निर्माण विभाग के अधीन न होने कारण इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया जाता। जिस कारण अधिकतर समय इस सड़क की हालत खराब ही रहती है। सीमा सड़क संगठन (ग्रिफ) के अधीन इस राष्ट्रीय राज मार्ग से रोजाना सैंकड़ों वाहनों का आना जाना लगा रहता है।हज़ारों की संख्या में पर्यटकों का आगमन होने के बावजूद सड़क की हालत को सुधारा नहीं जा रहा जबकि सड़क में बने खड्डे आये दिन हादसों का कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि 15 – 20 वर्षों से ऐसी ही रहती है बनने के कुछ ही समय के बाद दोबारा सड़क में खड्डे बन जाते हैं जो राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन जाते हैं।जब सड़क का नव निर्माण किया गया था तब गलत ढंग से बनाई गई थी जिस कारण सड़क जल्द टूट गई। तब से अब तक जब भी सड़क का निर्माण किया गया आनन फानन में पहले की भांति ही किया गया जबकि सड़क के नीचे से खराब हो चुकी मिट्टी को बदलने की तरफ़ ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते बनने के बाद शीघ्र ही सड़क ख़राब हो जाती है। लोगों ने मांग की कि इस राष्ट्रीय राज मार्ग की हालत को सुधारने के लिये नवनिर्माण कराया जाए और निर्माण से पहले सड़क के नीचे से खराब हो चुकी मिट्टी को भी तब्दील किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160431

+

Visitors