पठानकोट ; 10 अप्रैल :– कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– राज्य में मौजूदा कैप्टन की कांग्रेस के सत्ता में आते ही भले माईनिंग पर गुंडा टैक्स खत्म करने के लिए सख़्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि पंजाब में क्रशर उद्योग को बचाया जा सके मगर इसके साथ ही सरकार ने माईनिंग पर रोक लगा कर क्रशर इंडस्ट्री को मुश्किल में डाल दिया है
सरकार ने साफ साफ कह दिया है कि किसी भी हालत में अवैध माइनिंग नहीं होने दी जाएगी। अगर कोई अवैध माईनिंग करता पाया गया तो उस पर तुरंत कड़ी कारवाई की जाएगी। मगर माइनिंग माफिया की और से सरकार के निर्देशों को ताक पर रख कर खनन माफिया सरेआम अवैध माइनिंग करने में व्यस्त है, चाहे वह रेत-बजरी का हो और चाहे खनन मिट्टी का हो मगर अवैध खनन पर रोक लगाना शायद सरकार या प्रशासन के बस की बात नहीं है। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जिला पठानकोट के अधीन जहां कई जगह पर खनन माफिया बिना रोक टोक कानून की धज्जियां उड़ाते दिखाई दे जाते हैं। यहां चाहे क्रशर इण्डस्ट्री से जुड़े हों और चाहे ईंट भट्टे वाले हों सरेआम माइनिंग कर रहे है जिसकी और किसी भी प्रसाशनिक अधिकारी का ध्यान नहीं है देखा जाए तो जब से नई सरकार बनी है तब से इस हल्के में बेखौफ माइनिंग माफिया अवैध माइनिंग करने में लगा हुआ है यहां तक की इस हल्के में नेताओं के नजदीकी लोगों के भी अवैध माइनिंग करने में लगे होने के चर्चे है ।जबकि दूसरी और जिले के कांग्रसी विधयाक जोगिन्दर इस समय माइनिंग कमेटी के सदस्य भी है ।और उन्होंने भी साफ साफ कह रखा है कि कोई भी अवैध माइनिंग नहीं करेगा अगर किसी ने ऐसा किया तो उन पर सख्त कारवाई की जाएगी मगर लगता है कि विधयाक साहिब के निर्देशों की भी किसी को कोई परवाह नहीं है। दूसरी और जब भी माइनिंग विभाग से इस सबंधी बात की जाती है तो वह यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते है कि मौका देखेंगे और कारवाई करेंगे पर कभी ऐसा हुआ नहीं की उन्होंने मोके पर जाकर कारवाई की हो जिससे साफ है की सरकार कोई भी हो धंधा ऐसे ही चलता रहेगा व् सरकार को चुना भी ऐसे ही लगता रहेगा यहां बात सोचने वाली यह है की अगर कानून बना कर उसपे अमल नहीं करना है तो फिर ऐसा कानून क्यों और किस लिए । अब देखना यह होगा की क्या कांग्रसी विधयाक जोगिन्दर पाल जो की इस समय माइनिंग कमेटी के मैंबर भी है व् माइनिंग विभाग इस और ध्यान देते हुए कार्रवाई कितनी कड़ी करते हैं।