तेज गति से भागती स्कार्पिओ पलटी एक की मौत कई जख्मी

Loading

चंडीगढ़ /जैसलमेर ; आरके विक्रमा  शर्मा ; 15 अप्रैल ;—-जैसलमेर फतेहगढ़ मॉडल स्कूल के नजदीक नैशनल हाई वे पर एक अनियंत्रित स्कार्पिओ पलटने से एक सवार की मौक पर ही दर्दनाक मौत होने और एक सवार के गंभीर रूप इ जख्मी होने का समाचार मिला है ! विश्वस्त सूत्रों मुताबिक स्कार्पिओ का रजिस्टर्ड नंबर राजस्थान का ही है और ते आरजे  04 सीए 4100 है ! गाड़ी इतनी तेज थी कि काफी लबी दुरी तक घिसटती ही गई और सड़क से 
भी चिंगारियां निकलती रहीं ! ये सफेद रंग की स्कार्पिओ के हादसे का शिकार होने से गंभीर रूप से जख्मी हुए व्यक्ति को तुरंत अस्पताल से जैसलमेर रैफर किया गया उसकी हालत काफी खराब है ! मौके पर एकत्रित लोगों ने ही प्राथमिक मदद और देखभाल की ! पुलिस  
 सुचना पाकर मौके पार पहुंची और अपनी कार्यवाही को अंजाम दिया ! सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कार्पिओ का मालिक लाख सिंह झाला डाबला  वासी है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160339

+

Visitors