चंडीगढ़ ; 18 अप्रैल ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया /राहुल मेहता /एनके धीमान ;——— विकासनगर मौलीजागरा वार्ड नंबर 24 के सामुदायिक केंद्र मे पुलिस पब्लिक मीटिंग हुई ।जिसमें एरीया के थाना प्रभारी श्री बलदेव कुमार को मौलीजागरा इलाके को क्राइम फ्री करने पर शशि शंकर तिवारी प्रदेश महामंत्री चंडीगढ़ कॉंग्रेस कमेटी ,पारस भार्गौ समाज सेवक ,मुकेश राय मंडल अध्यक्ष बीजेपी ,अरुण कुमार जिला महामंत्री कॉंग्रेस, डॉक्टर राम कुमार, सोहन लाल, राम नारायण, पम्मी, जनारधन सिंह, मीठू, नेहरू लाल, शशि कान्त, बृजेश ठाकुर इत्यादि लोगो ने बलदेव कुमार को अच्छे कार्यों के लिये सम्मानित किया।
इस मौके पर शशिशंकर तिवारी ने कहा कि मौलीजागरां इलाके में किसी वक्त अपराधियों का ही राज होता था व आमजन तो दूर बल्कि पुलिस वाले भी दहशत में रहते थे। उन्होंने इस क्षेत्र को अपराध मुक्त करने के लिए तहेदिल से बलदेव का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बलदेव की रात दिन की मेहनत की बदौलत यहां की कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई है।
इस मौके पर इलाका पार्षद एवम डिप्टी मेयर अनिल दूबे भी मौजूद थे ।लोगो ने नगर निगम सम्बन्धित समस्याए भी उठाई गई जैसे पानी ,पार्किंग, एवम सफाई इत्यादि समस्याएँ भी उठाई ।इस मौके पर काफी संख्या मे महिला एवम पुरुषों ने भाग लिया।
जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करने को तैयार : बलदेव
इस मौके पर उपस्थित लोगों को ंसबोधित करते हुए इंस्पेक्टर बलदेव ने कहा कि वह जरूरतमंद बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं व वह कई बच्चों को इस मामले में मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि और भी जरूरतमंद बच्चे हैं तो उनकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा वहन करने को तैयार हूं।