सरकार ने की हाईकोर्ट में पैरवी के लिए 115 कानूनी माहिरों की नियुक्ति

Loading

चंडीगढ़/अबोहर:– 21 अगस्त:- आरके विक्रमा शर्मा/ धर्मवीर शर्मा राजू+ अनिल शारदा:—- आखिरकार एक महीने की मशक्कत के बाद पंजाब सरकार ने अपनी लीगल टीम के 115 सदस्यों के नामों को मंजूरी दे दी है। इन 115 नामों में से 13 सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल, 40 डिप्टी एडवोकेट जनरल, 28 एडिशनल एडवोकेट जनरल और 65 असिस्टेंट एडवोकेट जनरल हैं।

सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से की गई हैं। कानूनी विशेषज्ञों की यह टीम पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में पंजाब के मामलों का प्रतिनिधित्व करेगी। पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने के बाद अनमोल रतन सिद्धू को एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था परंतु कानूनी विशेषज्ञों की पुरानी टीम ही उनके साथ काम कर रही थी

अनमोल रतन सिद्धू के इस्तीफे के बाद एडवोकेट विपन घई को नया ए.जी. नियुक्त किया गया। तब से कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम का ऐलान करने की कोशिशें जारी थीं इसलिए पंजाब सरकार ने भी कानूनी विशेषज्ञों से आवेदन मांगे थे। इनमें 13 सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किए गए हैं जिनमें से 6 चंडीगढ़ से, तीन हरियाणा के पंचकुला से, तीन पंजाब से और एक कानूनी विशेषज्ञ दिल्ली से नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा 40 डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किए गए हैं। इनमें चंडीगढ़ के 23 वकील, पंजाब के 14 और हरियाणा के पंचकुला के 3 वकील शामिल हैं। नियुक्त किए गए 28 एडिशनल जनरलों में से चंडीगढ़ और पंजाब के 10-10 एडवोकेट शामिल हैं। 7 वकील हरियाणा के पंचकूला से हैं जबकि एक वकील दिल्ली का है। इसी तरह, 65 सहायक एडवोकेट नियुक्त किए गए हैं, जिनमें से 25 एडवोकेट चंडीगढ़ से, 37 पंजाब से और तीन एडवोकेट पंचकूला से हैं।

पंजाब सरकार के गृह मामलों और न्याय विभाग ने शनिवार को एक नोटीफिकेशन जारी कर इन नियुक्तियों को मंजूरी दी है। सभी नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से की गई हैं और एक वर्ष के लिए होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159071

+

Visitors