लख दाता की दरगाह मटौर का सलाना उर्स मई अठारह को

Loading

लख दाता की दरगाह मटौर का सलाना उर्स मई अठारह को
मोहाली ; 21 अप्रैल ; कर्ण शर्मा / एनके धीमान ;—–मोहाली जिले में स्थित गाँव मटौर की पुराणी हजरत सखी सर्वर सुलतान लालां वाला पीर लखदाता की दरगाह पर अगले 1 8 मई को सलाना उर्स बड़ी धूमधाम से मनाया जायगा ! ये जानकारी गद्दी नशीन रमजान मुहम्मद ने देते हुए मीडिया कर्मियों को बताया कि उर्स के दिन दरगाह में पंजाब चंडीगढ़ और हरियाणा और उत्तरप्रदेश के दरवेश शिरकत करेंगे ! उर्स समारोह के मुख्य मेहमान हजरत सैय्यद पीरजादा शाह अब्दुल कयूम साहिब [बड़े पीर जी ]ग्राम सढौरा वाले दुआ फरमाएंगे !
बाबा रमजान मोहम्मद जी ने फ़रमाया कि वीरवार, 18 मई को  10-00  बजे सवेरे से दोपहर बाद 01-00 तक बूटा और सुखदेव तुम्बेवाला संगतों को निहाल करेंगे ! और फिर 01-00 बजे से शाम 04-00 बजे तक ढाढी जत्था देसराज देसा अपने हुनर और जुगलबंदी से संगतों को भक्तिरस से सराबोर करेंगे !  दोपहर 12-00  बजे से शाम 4-00 तक अल्लाह पाक की मर्जी तक लंगर भंडारा  अटूट बरताया जायेगा और 04-30 बजे चादर चढ़ाई की रस्म अदा की जाएगी और फिर मनोरंजन और पीरों की दरगाह में कुश्तियों का अखाडा सजेगा जिसमे कई स्टेटस से नामी पहलवान अपने अपने दमखम का मुजाहरा करेंगे ! रात को 09-00 बजे से एक बजे तक रात्री को अनिशा
कव्वाल पार्टी [मलेरकोटला ] वाले अल्लाह पाक की शान में गुणगान करेगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159205

+

Visitors