सीएम डिप्टी सीएम को जेड और पूर्व सीएम को वाई श्रेणी की सुरक्षा दर्पण है प्रांत में अपराधों के ऊंचे ग्राफ का

Loading

चंडीगढ़/ पंचकूला:- 12 अगस्त:- हरीश शर्मा /करण शर्मा/ अश्विनी शर्मा/ अनिल शारदा प्रस्तुति:-— हरियाणा प्रांत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार दूसरे सत्र में भी कामयाबी से काबिज है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं को बखूबी प्रांत में प्रचारित प्रसारित और लागू करने में अथक रूप से ईमानदारी से जुटी हुई है। हालात के सिक्के का दूसरा पासा भी कम खुरदरा नहीं है। प्रांत में कानून और व्यवस्था अपराधिक शिकंजे से छूटने के लिए लंबा संघर्ष छेड़े हुए हैं। यह बहुत ही घिनौना और कड़वा सच है कि जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। ठीक वैसे ही जैसे आज तक पुरानी सरकारों के समय में करती रही है। जनता की उम्मीद पर तब पानी फिरा, जब हरियाणा में गैंगस्टर्स की गैंगवार और लूटपाट सहित फिरौती हर प्रकार का अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन पब्लिक को साथ लेकर इस पर नकेल कसने की नाकामयाब कोशिश में जुटा हुआ है। प्रांत में अपराधियों की तूती सिर चढ़कर बोल रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को जेड श्रेणी की और पूर्व कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाई गई है।

यह बेहद विचारणीय मुद्दा है कि जब प्रांत का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता दमदार कद्दावर भूपेंद्र सिंह हुड्डा खुद ही सुरक्षित नहीं है। तो अवाम की सुरक्षा का बोझ अपने कंधों पर कैसे उठाएंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ‘जेड प्लस’, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को ‘जेड’ और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला हरियाणा में दूसरे ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें जेड-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने वाले सीबीआई जज जगदीप सिंह को भी सरकार ने जेड सुरक्षा दी है।

हरियाणा सरकार ने उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी को अगले छह महीने के लिए तत्काल प्रभाव से जेड सुरक्षा देने का आदेश दिया। इसके बाद फिर से समीक्षा होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133045

+

Visitors