खुलेआम बलात्कार कर रहे भोगी,कैसे बहु बेटियों को बचाएंगे आदित्य नाथ योगी

Loading

खुलेआम बलात्कार कर रहे भोगी,कैसे बहु बेटियों को बचाएंगे आदित्य नाथ योगी  

चंडीगढ़ / यूपी ; 24 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा / कर्ण शर्मा / राहुल मेहता ;——-उत्तरप्रदेश राज्य अभी शांति सुरक्षा और खुशहाली की ऐ बी सी सीखने शुरू भी पूरी तरह से नहीं कर पाया था की आदित्य नाथ योगी  
के तमाम  दावों व् वादों की धज्जियां उड़ाते हुए बलात्कारी हिंसक असामाजिक तत्व छेड़खानी चोरी चकारी करने वालों ने पुलिस और पब्लिक की नाक में दम करने से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है !
ताजा पर दिल दहलाने वाले शर्मनाक बलात्कार और बेपरवाह जुर्म ने यूपी और आदित्य नाथ योगी की कार्यशैली की मस्तक पर कालिख पोत डाली है ! ये शर्मनाक जबरजिन्नाह की घटना पीलीभीत जिले में घटी ! जिसने सब की रूह को अंदर तक हिला कररख दिया ! बीती 15 अप्रैल को एक दलित महिला अपने सुसराल मेनकोट में  लौट रही थी !  रस्ते में शातिर गुंडों ने जबरन उसका अपहरण किया और बंधक बनाकर पशुता से भी घिनौना बलात्कारी तांडव नाचा ! क्रमवार अनगिनत मर्तबा औरत से बेरहमी से बलात्कार किया नोचा और घसीटा ! और जाते जाते पीड़िता के एक हाथ और एक पैर को काट कर जोगराजपुर रेलवे ट्रैक के किनारे पटक गए ! स्थानीय पब्लिक ने ये दिल दहलाने वाला सीन देखते ही पुलिस और रेलवे पुलिस को सूचित किया ! ये मामले रेलवे पुलिस के क्षेत्र का था सो आरपीएफ ने तुरंत पीड़िता को लहूलुहान हालत में ही अस्पताल लेजाकर भर्ती करवाया ! बाद में शाहजहां पुर जिला अस्पताल में रैफर किया गया ! पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है ! उसके शरीर पर जख्म गहरे हैं और वह पूरी तरह से दहशत में है ! पूरनपुर पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत पर मामला दर्ज नहीं किया ! उल्टा उनसे ही बेसिर पैर के सवालों की बौछार कर डाली ! खबर लिखे जाने तक तो किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया था ! यही नहीं क्षेत्र के राजनीतिज्ञ और समाजसेवी कोई भी पीड़िता से कुशलक्षेम जानने तक नहीं आया ! आगे चल कर ये दलित हिंसा का मामला जल्दी ही सियासी रंग ले लेगा ऐसा हालात बयां कर रहे हैं !    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158884

+

Visitors