पठानकोट ; 25 अप्रैल ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——–हल्का भोआ के विधायक जोगिंदर सिंह ने मंडियों का दौरा करते हुए इंडो पाक सीमा पर रह रहे किसानो की मुश्किलेंबड़ी गंभीरता से सुनीं ! मंडियों में किसानो को नहीं आने दी जाएगी कोई भी मुश्किल ये बोलकर भी विधायक ने कृषक समाज को खूब हौंसला हल्लाशेरी भी दी ! हल्का भोआ जिसके जियादा तर गांव इंडो पाक सिमा पर स्थित है बॉर्डर पर होने के कारण किसानो को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जिस में कटाई से ले कर फसल बेचने तक की मुश्किलें आती है किसानो की इन मुश्किलों को सुनने के लिए हल्का भोआ के विधायक जोगिन्दर पाल बॉर्डर पर स्थित मंडियों का दौरा करने के लिए विशेष तोर पर पहुंचे जहां पर उन्होंने गेहू की फसल को चेक करने के बाद वहां पर मौजूद किसानो से उनकी मुश्किलों के बारे जाना और उसका हल करने की भी बात कही !-इस बारे में बात करते हुए विधायक ने कहा की मेरे हलके के जियादातर गांव इंडो पाक सिमा पर स्थित है जहां पर किसानो को काफी मुश्कल आती है जिसको देखते हुए आज में इनके पास आया हूँ जहां पर इनकी मुश्किलें सुनी जा रही है जियादातर किसानो की फसल कंटीली तार के उस पार है जिसके लिए भी कोई हल निकाला जायेगा तांकि किसानो को अपनी फसल समय पर मंडी भेज सके !!