चंडीगढ़:-06 अगस्त:— अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:— पंजाब में सरकार ने मंत्रियों की सीनियोरिटी लिस्ट तैयार कर ली है। सीएम भगवंत मान के बाद वित्त मंत्री हरपाल चीमा सबसे सीनियर हैं। दूसरे नंबर पर अर्बन डेवलपमेंट मंत्री अमन अरोड़ा हैं। पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान सबसे जूनियर मंत्री हैं। सरकार के आम राज प्रबंध विभाग ने सिविल सेक्रेट्रेरिएट के प्रशासकी अफसर को यह पत्र भेजा है।
जानिए किस नंबर पर कौन सा मंत्री, सरकार के आदेश के मुताबिक मान, चीमा और अरोड़ा के बाद सामाजिक सुरक्षा मंत्री डॉ. बलजीत कौर, खेल और उच्च शिक्षा मंत्री गुरमीत मीत हेयर, ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल, रेवेन्यू मंत्री ब्रह्मशंकर जिंपा, फूड सप्लाई मंत्री लालचंद कटारूचक्क, लोकल गवर्नमेंट मंत्री इंद्रजीत निज्जर, ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर, जेल, शिक्षा और खनन मंत्री हरजोत बैंस, बिजली मंत्री हरभजन सिंह, फूड प्रोसेसिंग मंत्री फौजा सिंह सरारी और फिर सेहत मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा हैं। अंत में अनमोल गगन मान हैं।
कैबिनेट में सिटिंग के लिए की जारी, पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग के लिए यह लिस्ट बनाई गई है। कैबिनेट मीटिंग के दौरान इसी हिसाब से मंत्रियों की कुर्सियां लगेंगी। सबसे सीनियर सीएम भगवंत मान के करीब बैठेंगे। जूनियर सबसे दूर होंगे।