शिमला /चंडीगढ़ /नईदिल्ली ;–26 अप्रैल ; हरीश शर्मा /आरके शर्मा विक्रमा /सुमन वैदवान ;——नईदिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार बड़े अंतराल से आप और कांग्रेस सहित अन्यों को म्युनिसिपल कार्पोरेशन चुनाव में शिकस्त देते हुए 270 वार्ड सीटों पर नए युवा उम्मीदवारों के बलबूते 184 सीटों पर जीत हासिल की है ! मोदी के जनहिताय कार्यों की बदौलत जनता भाजपा को भरपूर मौका प्रांतों और अन्य लघु इकाइयों में भी पूर्ण जीत दिलवा कर ही समृद्धि पाना चाहती है ! और रोज मोदी नए लोक कल्याण हेतु कार्यों का उद्घाटन करते रहते हैं ! दिल्ली नतीजों जाहिर करते हुए मोदी ने दिल्ली वासियों का शुक्रिया अदा किया ! उद्घाटनों के क्रम में कल 27 अप्रैल को नरेंद्र दमोदर मोदी शिमला टू नईदिल्ली पहली फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे ! ये उड़ान स्किम का ही हिस्सा है जिसका उद्घाटन अक्टूबर 2016 में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम आरसीएस के तहत की गई थी ! मोदी का लसखी हवाई उड़ान को छोटे सिटीज तक किफायती दरों पर उपलब्ध करवाना है ! 500 किलोमीटर्स तक की उड़ान 250 रूपये किराया वसूल किया जायेगा ! उड़ान 15 जून 2016 को रिलीज हुई नैशनल सिविल एविएशन पॉलिसी का ही हिस्सा है ! अब मात्र 2500 रूपये पे करें और एक घंटे की उड़ान 500 किलोमीटर्स सटक एन्जॉय करें ! मोदी फिर दो अन्य उड़ानों को भी हरी झंडी दिखाएंगे !