सूद भवन में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर रविवार को

Loading

सूद भवन में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर रविवार को  

चंडीगढ़ ; 29  अप्रैल ; आरके विक्रमा  शर्मा / कर्णशर्मा ;——पंचकूला सहित चंडीगढ़  में स्थित सूद सभा भवन सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमों के आयोजन का ट्राइसिटी में सस्ता और साफ सुथरा हवादार और  सलीकेदार व्यवहार के लिए अपना सानी नहीं रखता है !    रविवार 30 अप्रैल को इंडियन डेंटल एसोसिएशन मोहाली ब्रांच के सहयोग से सूद सभा हर साल की भांति सवेरे 09-00 बजे से लेकर दोपहर बाद 02-00 बजे तक स्वैछिक रक्तदान शिविर का बड़े स्तर पर आयोजन करेगी ! स्वैच्छिक रक्तदाता अपने नाम का पंजीकरण करवाने के लिए मोबाइल नंबर   9463606558 पर सम्पर्क करें ! और शिविर में मौके पर भी नाम पंजीकरण करवा करके रक्तदानी रक्तदान के सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं ! स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में गवर्नमेंट मेडीअक्ल कालेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर ३२ के ब्लड बैंक से संबंधित डाक्टरों और टेक्नीशियनों की टीम  भाग लेगी ! सूद सभा के प्रेस सचिव अमित सूद ने बताया की समाज कल्याण के क्षेत्र में सूदसभा का अग्रणी योगदान किसी परिचय का मोहताज नहीं है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158717

+

Visitors