साध्वी प्राची का पुतला फूंका, मांगे माफ़ी, नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन ; खान

Loading

साध्वी प्राची का पुतला फूंका, मांगे माफ़ी, नहीं तो होगा उग्र प्रदर्शन ; खान 

चंडीगढ़/लुधियाना ; 30 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /अजय पाहवा ;——–जिला लुधियाना में साध्वी प्राची का पुतला मुस्लिम एकता फ्रंट के स्टेट अध्यक्ष इमरान खान की देखरेख में फूंका गया ! ये विरोध और पुतला फुक्ने के पीछे सबब साध्वी द्वारा मौलवियों को लेकर जो बयान दिया बताया गया ! ये बयान खान मुताबिक निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण भी है ! इससे मुस्लिमों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस लगी है ! और अपने धर्म में चल रही कुरीतियों को अनदेखा किया है ! खान ने कहा साध्वी सभी मुस्लिम धर्म गुरुओं से सार्वजनिक माफ़ी मांगे ! नहीं तो मुसलमान समाज सड़कों पर उतरेगा और उग्र प्रदर्शन करेगा ! साध्वी ने तलाक के विषय पर कुछ कहा था इससे पहले उनको मुस्लिम्ड हरम और इन विषयों संबंधी कुछ्ह जरूर पढ़ना चाहिए था !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160033

+

Visitors