पठानकोट ; 30 अप्रैल ; कंवल रंधावा ;——–पठानकोट में आज कवि दरबार का आयोजन पंजाबी बिकास मंच की और से किया गया। इस मोके पर प्रसिद्ध गीतकार हरबंस सिंह कंवल की एक पुस्तक गीता भरी चँगेर का विमोचन किया गया। इस मोके पर प्रसिद्ध साहित्कार बलविंदर बालम, मनमोहन सिंह धकालवि और जुगल किशोर विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने इस पुस्तक की प्रशंसा करते हुए कहा की इस में साफसुथरी गायकी लिखी गई है और इस को पड़ने से समाज को एक नई दिशा मिलेगी। इस मोके पर प्रसिद्ध गायक पवन कुमार ने इस पुस्तक मे लिखे हुए गीतों को गा कर सुनाया और आये हुए मेहमानो की वाह वाह लूटी। इस मोके पर उपस्थित दूसरे कवियों ने भी अपनी रचनाए सुनकर आये हुए मेहमानो का मन मोह लिया। इस मोके पर डॉक्टर केडी सिंह ने कहा की आज के समय इस तरह की रचनाए सुनने को बहुत कम मिलती है। इस लिये अपनी माँ बोली पंजाबी की शान बरकरार रखने के लिये इस तरह के लेखको का मान सन्मान जरूर करना चाहिए ताकि वह इस तरह का काम करते रहे और समाज को सही दिशा की और ले जा सके।