स्कूल बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर एक विद्यार्थी की मौत अनेकों घायल

Loading

चंडीगढ़+होशियारपुर :- 29 जुलाई- आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा/ करण शर्मा /राजेश पठानिया प्रस्तुति:— जालंधर-पठानकोट हाईवे पर एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हुई है| स्कूल बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी| ट्रक के टक्कर के बाद मौके पर अफ़रा-तफरी मच गई| आस-पास के लोग फौरन मौके को दौड़ पड़े ।

जिस समय यह दिल दहलाने वाला हादसा हुआ उस समय बस में कई स्टूडेंट्स मौजूद थे| हादसे के बाद स्टूडेंट्स बेहद बदहवास ही नजर आये| इस हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई है| जबकि कई स्टूडेंट्स घायल हुए हैं|

यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब साढ़े 7 बजे के आस-पास हुआ| बस कई जगहों से बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचने के लिए निकली थी| लेकिन जब बस रिलायंस पेट्रोल पंप दसूहा के नजदीक पहुंची तो पीछे से चले आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी| ट्रक की टक्कर से बस बुरी तरह से हिल गई और काफी क्षतिग्रस्त हुई| जिससे इस हादसे में कई स्टूडेंट्स घायल हो गए और एक की मौत हो गई| इस इस हादसे मैं मरने वाला विद्यार्थी नवी कक्षा का है। और कुल मिलाकर 13 विद्यार्थी गंभीर जख्मी हुए हैं। जो अस्पतालों में उपचाराधीन है। और अब तकरीबन सब की हालत ठीक है सुधर रही है और खतरे से बाहर है।

अल्फा न्यूज़ इंडिया इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक और दुख प्रकट करते हुए दिवंगत विद्यार्थी की आत्मा की शांति के लिए भगवान के श्री चरणों में विनती की है और शोक संतृप्त परिवार को अपने हार्दिक शोक संवेदनाएं व्यक्त की है भगवान इस परिवार को इस सदमे को सहन करने की प्रबल शक्ति दें और अल्फा न्यूज़ इंडिया ने पंजाब ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारियों से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच हो। और ड्राइवर पर कानूनन बनती बुनियादी कार्रवाई जरूर की जाए। ताकि भविष्य में कोई और ड्राइवर इस तरह की तेज रफ्तारी और घोर लापरवाही ना बरतें। और होशियारपुर जिला प्रशासन से भी मांग की है कि पीड़ित परिवार को हर प्रकार की मदद उपलब्ध करवाई जाए। और घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159900

+

Visitors