फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का समापन होगा सोमवार को

Loading

 फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर का समापन होगा सोमवार को 
जैसलमेर ; 30 अप्रैल ; चंद्रभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—– राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर को आमजन की अपील  पर  चिकित्सा मंत्री  ने शिविरो की उपयोगिता को देखते हुए शिविर का 28 अप्रैल से लेकर अब पहली मई  तक विस्तार कर दिया गया । कल शिविर का आखिरी दिन है ! राजकीय जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर में डॉ हितेश चौधरी  सेवाएं दे रहे हैं ! 1म्ई तक फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर में निशुल्क सेवाएं देगें।  जिसमे फिजियोथेरेपी सम्बंधित सभी बीमारियो शिविर में विशेषज्ञ फिजियोथेरेपी चिकित्सकों द्वारा निशुल्क परामर्श एवं उपचार दिया जायेगा |

  यहीं नहीं शिविर में 1.असंक्रामक बीमारियों  यथा डायबिटीज , ह्र्दय रोग , लकवा एवं तनाव से होने वाली जटिलताओं में कमी लाने के लिए परामर्श
2.गर्दन /कमर/जोड़ों /कोहनी /घुटनों /ऐडी /मांसपेशियों /पुराणी चोट का दर्द
3.रीढ़ की हड्डी का छल्लो का खिसकना
4.फेक्चर के बाद जोड़ो की जकडन
5.गठिया बाय
6.सायटिका
7.स्पोर्ट्स इंजरी
8.कन्धों का जाम होना {फ्रोजेन शोल्डर }
9.मुह का लकवा
10.बच्चो का समय पर विकास नि होना
11.पार्किन्सन
12.वृद्धावस्था की बीमारियां !! 


जिसमे जरूरतमन्द व्यक्ति राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित  फिजियोथेरेपी चिकित्सा शिविर में  चिकित्सा सेवा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये ।। “जब स्वस्थ होगा मेरा राजस्थान तभी आगे बढ़ेगा मेरा राजस्थान” जय-जय राजस्थान ये श्लोगन्स जगह जगह प्रसारित और प्रचारित किये गए हैं ! जागरकता बढ़ाने से लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ उठाने के समग्र अवसर मिलेंगे ! अल्फ़ा न्यूज इंडिया के जैसलमेर के जिला रिपोर्टर चंद्रभान सोलंकी समापन से पूर्व की तमाम चिकित्सा सेवाओं संबंधी कवरेज करेंगे और ये न्यूज़ सविस्तारपूर्वक पाठकों के विशाल वर्ग हेतु प्रकाशित की जाएगी !     [जैसलमेर से अल्फ़ा न्यूज इंडिया के जिला रिपोर्टर ; चदंरभान सोलंकी ]



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158292

+

Visitors