कुराली वाले महाराज के नाम एक शाम आगामी 27 मई को

Loading

कुराली वाले महाराज के नाम एक शाम आगामी 27 मई को

चंडीगढ़ /कुराली ‘; 01 मई ; आरके विक्रमा शर्मा /पूजा गोयल ;——स्वामी शिव स्वरूप आत्मा भजन संध्या कमेटी [सोहाना ] आगामी शनिवार 27 मई को एक शाम श्री सतगुरु स्वामी जी महाराज कुराली वालों के नाम का भव्यता से उत्सव स्थल नजदीक गुरुद्वारा सिघ शहीदां सोहाना में आयोजित करेगी ! स्वामी की सेवा में हाजिरी भरते हुए भक्त मदन शौंकी और संत बाबा अमरीक सिंह [ सुरतकलां वाले] संगतों को अपने मधुर प्रवचनों भजनों आदि से खूब निहाल करेंगे ! शनिवार 27 मई को भजन संध्या और विशाल भंडारा साँझ के बाद 07–00 बजे से श्री प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा ! उक्त भजन प्रवचन संध्या में दूर दराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालूओं के शिरकत करेंगे ! धर्म समाज के संत बाबा फ़कीर आदि भी बड़ी संख्या में पधारेंगे! ये जानकारी श्री परशुराम महादल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित मनोज शर्मा ने देते हुए कहा कि महादल के अनेकों आस्थावान युवा भी शिरकत करेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160485

+

Visitors