स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट को लागू करने को लेकर भाकियू ने किया प्रर्दशन

Loading

चंडीगढ़ /बाबैन ; 2 मई ;  आरके विक्रमा शर्मा /पंडित राकेश  शर्मा ;—— स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट को लागू करवाने व किसानों को कर्ज मुक्त करने की मांगों को लेकर भाकियू ने बाबैन में सरकार के खिलाफ रोष प्रर्दशन किया। बाबैन के किसान भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान लाल ङ्क्षसह चकचान पुर ने की। इस मौके पर जिला प्रधान कृष्ण कुमार कलालमाजरा ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के साथ अपने भाषणों में तथा जींद में आयोजित किसान महापंचायत में स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट को लागू करने के बारे में लिखित रूप से वायदा किया था अब सरकार यह रिर्पोट लागू करने में आनाकानी कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान अपनी मांगों को लेकर आगामी 12 मई को चंडीगढ में मटका चौक पर प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री के सामने किसानों की समस्याओं को रखेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को पूरा करके किसान को कर्ज मुक्त नहीं करेगी व स्वामीनाथन आयोग की रिर्पोट लागु होगी तब तक किसानों का संर्घष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आगजनी से हो रहे फसल के नुक्सान का मुआवजा 45 हजार रूपए प्रति एकड के हिसाब से किसान को दिया जाना चाहिए और सरकार मक्की की खरीद सरकारी मुल्य पर करे। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि 8 मई को शाहबाद अनाजमंडी में होने वाली किसानों की बैठक में भारी संख्या में पहुंचें। इस मौके पर मंडल प्रधान बलकार सिंह, ब्लॉक सलाहकार अजमेर ङ्क्षसह, सुखविन्द्र भूखडी, गुरबाज सिंह बड़तौली, अजैब ङ्क्षसह, अमर ङ्क्षसह टाटका, राजेंद्र गुढी, अमर ङ्क्षसह, अजमेर ङ्क्षसह, ज्ञान हमीदपुर, गुरदयाल ङ्क्षसह, सुभाष सैनी, शिव कुमार, सतपाल मंगौली, हीरा ङ्क्षसह व अन्य किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160557

+

Visitors