स्कूटर की आर सी के आधार पर हुई गिरफ़्तारी

Loading

सुबह संदिग्द बेग के चलते इलाके में फैला था खौफ / पुलिस ने दस घंटे के अंदर मामले को किया ट्रेस / चोरो द्वारा फैकी गई थी बैटरियां / पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार दो अभी फरार / मोके से मिले स्कूटर की आर सी के आधार पर हुई गिरफ़्तारी

-पठाकोट ; 4 मई ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——- -सुबह मॉमून चौंक में मिले संदिग्द बैग के मामले को पुलिस ने दस घंटे के अन्दर अंदर सुलझा लिया है सुबह मिले बैग चोरो द्वारा फैंके गए थे इस बैग में रखी बैटरियां चोरो ने चुराई थी जिसके बाद ये मॉमून चौंक में दूसरी घटना को अंजाम देने के दौरान हुए झगड़े के चलते चोर बैटरियां और एक स्कूटर छोड़ कर फरार हो गए थे और संदिग्द बैग होने की अफबाह पुरे इलाके में फेल गई थी लेकिन पुलिस ने इस मामले को अब स्कूटर की आर सी की मदद से ट्रेस कर लिया है !  जिस में पुलिस ने चोरी के मामले में तीन लोगो पर मामला दर्ज किया है ! जिस में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो अभी भी फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है ! 
—इस बारे में बात करते हुए एस पि हैड क्वाटर ने कहा की सुबह जो संदिग्द बैग मिले थे बो दरअसल चोरो द्वारा चुराई गई बैटरियां थी जिसकी कंप्लेंट हमें मिल गई है जिसके आधार पर हमने तीन लोगो पर मामला दर्ज किया है जिन में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी दो अभी फरार है जिन्हे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160557

+

Visitors