पांच दिवसीय श्री हनुमान कथा का श्रीगणेश 5 जुलाई से

Loading

चंडीगढ़:- 4 जुलाई:- आरके विक्रमा शर्मा/ अनिल शारदा/ करण शर्मा:– आषाढ़ मास में गुप्त नवरात्रि पर्व के साथ-साथ धर्म अनुष्ठान आदि के आयोजन का भव्य सूअवसर उपस्थित रहता है। इसी क्रम में स्थानीय शिव मंदिर डबल स्टोरी हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर 14 वेस्ट, धनास, चंडीगढ़ में पांच दिवसीय श्री हनुमान कथा का धनास वासियों द्वारा बड़े स्तर पर भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के पूर्व उप प्रधान और पीजीआई जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी कश्मीर चंद वर्मा सेवा निवृत्त अधिकारी पीजीआई ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि जाने-माने भजन गायक और कथा वक्ता सम्मानीय पंडित हरीश शर्मा जी श्री हनुमान कथा का 5 जुलाई से 9 जुलाई तक प्रतिदिन सांय 5:30 से 8:30 बजे रात तक गुणगान करेंगे।

श्री हनुमान कथा में पहले की भांति ट्राइसिटी से बड़ी तादाद में श्री हनुमान भक्तों के आने का ठोस विश्वास है। तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु जनों के उमड़ने संबंधित तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133391

+

Visitors