उदयपुर के हिंदू पीड़ित परिवार को मिलेंगे एक करोड रुपए से भी ज्यादा आर्थिक मदद

Loading

चंडीगढ़/ जयपुर /जैसलमेर:- 1 जुलाई;- आरके विक्रमा शर्मा /राजेश पठानिया +अनिल शारदा /एडवोकेट विनीता शर्मा /चंद्रभान सोलंकी:— उदयपुर के हिंदू दर्जी कन्हैया लाल के दर्दनाक कत्ल के बाद हिंदुस्तान के तमाम हिंदू यानी मानवता के पुजारी सभी एकजुट होकर कन्हैया लाल के पीड़ित परिवार के साथ आ खड़े हुए हैं! कपिल मिश्रा की पहल पर उदयपुर के मरहूम कन्हैया लाल के परिजनों की मदद के लिए हिंदुओं के हाथ उठे! और 24 घंटे से भी कम समय में एक करोड़ रूपया एकत्रित किया गया!! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक क्राउड कैश मैसेज के मुताबिक ह्यूमन राइट्स की ओर से वाइफ ऑफ कन्हैया लाल के लिए 1,01,59,528/- रुपए एकत्रित हो चुके हैं। और दानवीर सज्जन अभी भी दिल खोल कर उक्त खाते में रुपए जमा करवाने का क्रम जारी रखे हुए हैं।

हैरत की बात तो यह है कि अधिकतर नागरिकों में यह गुस्सा बढ़ रहा है कि आम आदमी पार्टी के पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तक कन्हैया लाल के पीड़ित और प्रभावित परिवार के लिए इस खाते में एक भी रुपया और दान नहीं किया है। जबकि वह ऐसे नाजुक मौकों पर एक 1,00,00,000 रुपए की वित्तीय सहायता दान राशि पहुंचाने में अपना नाम कमाय हुए हैं। आम आदमी पार्टी की इस हरकत को लेकर जनता में गुस्सा उबाल पर है। और बहुत से लोग इस मार्फत आम आदमी पार्टी के सर्वे सर्वा अरविंद केजरीवाल को शिकायती पत्र भी लिखने की बात कह रहे हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158743

+

Visitors