चंडीगढ़ ; 12 मई ; आरके शर्मा विक्रमा /करण शर्मा ;—–देश की आन वान और शान के लिए अपने वतन के रखवारे परमजीत सिंह ने हँसते हँसते अपनी क़ुरबानी देकर मौका परास्त देशवासियों और सियासतदानों के लिए नई सोच और जज्बा अपनाने की मिसाल कायम की ! अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की संचालिका और प्रिंसिपल आर्टिस्ट मोनिका शर्मा आभा ने कहा कि मुस्लिम दम्पति ने परमजीत सिंह की शहादत की नमन करते हुए अपने इंसानी जज्बे को सबसे अग्रणी स्थान देते हुए उनकी पुत्री जिसने फ़िलहाल अपने परिवार के साथ ही रहने पर बल दिया की समूची शिक्षा और फिर बड़ी होने पर शादी तक का खर्चा खुद वहन करने की कबीले तारीफ घोषणा की हैं ! इस घोषणा से समाज और देश के सम्पन्न समर्थ लोगों को शहीदों के परिवारों के प्रति बनते अपने फर्ज को सम्मुख रखते हुए नई और अनुकरणीय पहल करनी चाहिए !
बताते चलें कि देव भूमि हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर [डीसी] आईएएस यूनुस खान और उनकी आईपीएस अधिकारी बीबी अंजुम आरा जोकि मौजूदा वक़्त में सोलन जिला की पुलिस अफसर
[एस पी] ने मिलकर 12 वर्षीय खुशदीप कौर पुत्री स्वर्गीय शहीद परमजीत सिंह के लालन पालन सहित उसके प्रणय बंधन में बंधने तक की तमाम जिम्मेवारी लेने की घोषणा की ! गौरतलब है कि नायब सूबेदार परमजीत सिंह जम्मूकश्मीर क्षेत्र के पूंछ क्षेत्र में पाकिस्तान जैसे घिनौनी हरकतें करने वाले उस्ताद मुल्ख की नपुंसक सेना से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ था ! अदिति कलाकृति की प्रिंसिपल संचालिका ने भी सराहनीय घोषणा की है जब भी शहीद की बेटी हस्त कला में परांगत होना चाहेगी!! मानव् और राष्ट्र प्रेमी हिन्द संग्राम परिषद की मदद से अदिति कलाकृति हैंड मेड पेंटिंग्स की हर विधा सिखाने में तत्पर रहेंगी ! बीती दो मई को हैड कांस्टेबल प्रेम सागर और नायब सेबेदार परमजीत िसंघ ने पाकिस्तान सेना से लोहा लेते हुए शहादत का जाम पिया था ! ब्यूरोक्रेट्स दम्पति ने शहीद की 12 साला बेटी को गोद लेकर नया चलन प्रचलन में किया ! देश का शहीदों को लाल सलाम है !