राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त श्री महेचा का स्वर्ण नगरी पहुंचने पर शानदार भव्य स्वागत*

Loading

राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त श्री महेचा का स्वर्ण नगरी पहुंचने पर शानदार भव्य स्वागत*

 जैसलमेर ;  मई ;चंद्रभान सोलंकी /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——–


श्री जवाहिर चिकित्सालय जैसलमेर में कार्यरत हर दिल अजीज नेकदिल  कर्तव्यनिष्ठ , व्यवहार कुषल वरिष्ठ नर्सिंग कम्पाउण्डर श्री भैरुसिंह महेचा का हाल ही में राजधानी जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय अन्र्तराष्ट्रीय नर्सेज दिवस समारोह के अवसर राज्यमंत्री महोदय के कर कमलों से पुरस्कृत होने पर उन्हें उनकी उत्कृष्ठ सराहनीय सेवाओं के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्ति से सम्मानित होने के बाद शनिवार को प्रातः जयपुर से स्वर्ण नगरी पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर जैसलमेर के विधायक छोटूसिंह भाटी ने उनके कार्यो की प्रषंसा करते हुए उन्हें अपनी ओर से माल्यार्पण कर ढेर सारी शुभकामनाएॅं देते हुए बधाई दी।

      श्री महेचा को उनकी इस महत्वपूर्ण कामयाबी के लिए श्रीजवाहिर चिकित्सालय के संपूर्ण स्टाफ , नर्सेज के साथ ही उनके परिजनों द्वारा उनका यहां पहुंचने पर माल्र्यार्पण कर भावभीना हार्दिक स्वागत किया गया। उन्हें श्रीजवाहिर चिकित्सालय से ढौल नगाड़ों के साथ उल्लामय वातावरण में उनके अचलवंषी काॅलौनी स्थित निवास तक पहुंचाया गया। इस स्वागत समारोह के दौरान नगर के सभी समाज के वरिष्ठ लोगों ने उन्हें तहेदिल से शुभकामनाएॅं एवं बधाई दी। संपूर्ण हजूरी समाज तथा काॅलौनीवासियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।

      स्वागत समारोह के मौके पर पूर्व युआईटी अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर , अधिषाषी अभियंता महेन्द्र सिंह पंवार , परमानंद वासु ,रमणलाल पंवार , अर्जुनसिंह सिसोदिया ,अर्जुनसिंह भाटी ,चम्पालाल पंवार ,तेजसिंह महेचा ,कानसिंह भाटी ,मनोहर महेचा, घनष्यामसिंह चैहान , ओमपंवार , कमलसिंह भाटी , राजेन्द्रसिंह चैहान , दामोदर चैहान ,नीम्बाराम ,भीखाराम ,अर्जुनसिंह गौड़ , भीमसिंह सिसोदिया ,राजेन्द्रसिंह भाटी ,के अलावा शहर के छतीस कौम के मौजीज लोगों ने उनका माल्यार्पण कर भावभीना शानदार स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

164538

+

Visitors