5 total views , 1 views today
सीएम ने मृतक फोटोजर्नलिस्ट की फैमिली को की पांच लाख रूपये देने की घोषणा
चंडीगढ़ ; 15 मई ; आरके शर्मा विक्रमा [पीजीडीपीआर] ;——पिछले लम्बे समय से खास करके 21 वीं सदी में प्रवेश से लेकर खबर लिखे जाने तक अनगिनत मीडिया पर्सन्स बेवक़्त व् बेवजह और अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए ! समूचे विश्व में कहीं न कहीं बेदर्द मौत मरने वालों में हमारे कलमकार दिग्गज भी शुमार रहे ! यहीं नहीं पत्रकारिता करने वालों को अनेकों मर्तबा अगवा किया गया फिर मौत के घाट उतार दिया गया ! दो टूक बात ये कि मीडिया की जिम्मेवारी खतरों से खाली कतई नहीं है !
पटियाला जिले के मेहनती फोटो जर्नलिस्ट की सड़क वाहन हादसे मौत होने से समूचा मीडिया समाज दुखी है ! दुःख की इस घड़ी में सूबे के सीएमकैप्टन अमरेंद्र सिघ ने दुखी परिवार से गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद की तुरंत घोषणा की है !