शुभदीप सिंह मूसेवाले की मधुर स्मृति में नौजवानों ने किया पौधारोपण

Loading

अबोहर:-10 जून: अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति:– स्थानीय  पुरानी फाजिल्का रोड वाल्मीकि चौक पर स्थित मधु पनवाड़ी, काकू, रमन कुमार, अमरजीत, बंटी व अन्य ने मिलकर गायक सिद्धू मूसेवाला की याद में इक पौधारोपण किया। गौरतलब है कि मूसेवाला की माता ने कहा था कि उनके प्रशंसक एक पौधा अवश्य लगायें। ताकि वह सदा यादों में रहे। उन्होंने कहा था कि पौधा लगाने के साथ-साथ उसे संभाला भी जाये। सुखदीप सिंह मुझसे वाले की माता जो कि गांव की सरपंच भी रही हैं ने अपने शेर पुत्र के लिए सभी से गुहार की कि बेटे की आत्मा की शांति के लिए और पर्यावरण की संभाल के लिए उसके शुभचिंतक एक एक पौधा जरूर लगाएं। और उसका अपने देखरेख में पालन पोषण करें। इससे मूसेवाला हमेशा अपने चाहने वालों के दिलों दिमाग में और इस समाज में भी विद्यमान रहेगा ‌‌।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160714

+

Visitors