चंडीगढ़ 9 जून:-आरके विक्रमा शर्मा/ राजेश पठानिया/ अनिल शारदा:– स्थानीय सेक्टर 18 स्थित टैगोर थियेटर में कर्नल डीएस चीमा सेवानिवृत्त की पुस्तके मूड मैटर फोर्स काव्य संग्रह व वर्ड्स आफ विजडम का विमोचन संपन्न हुआ इस मौके पर कर्नल चीमा ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि अपने उत्साह को कभी खत्म ना होने दें। उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां होंगी। लेकिन अगर आप अपने उत्साह को मरने देते हैं। तो आपकी आत्मा पर झुर्रियां पड़ जाएंगी दलजीत सिंह चीमा प्रतिष्ठित सैनिक विद्वान और शहर के लेखक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं।
रिवर्स पब्लिशर्स दिल्ली द्वारा प्रकाशित अपनी दो पुस्तकों 20 और बेस्ट फुट फॉरवार्ड और मूड मैटर फोर्स के विमोचन किया पुष्पा पुस्तकों का विमोचन सेवानिवृत्त मुख्य अतिथि जनरल वीपी मलिक पीवीएसएम पूर्व थल सेना प्रमुख, डॉ सुमिता मिश्रा अतिरिक्त मुख्य सचिव हरियाणा सरकार और चेयर पर्सन चंडीगढ़ लिटरेरी सोसायटी द्वारा किया गया। डॉक्टर मिसेज रंजना मलिक प्रोफेसर पीके खोसला कुलाधिपति शूलनी विश्वविद्यालय सोलन और डॉक्टर केएन पाठक पूर्व कुलपति पंजाब विश्वविद्यालय श्री विवेक अत्रे आईएएस पूर्व अधिकारी और एक प्रसिद्ध लेखक और प्रेरक वक्ता की उपस्थिति में श्रीमान यशवी निदेशक राइवल्स और अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों की मौजूदगी में पुस्तकों का विमोचन संपन्न हुआ।
डॉक्टर चीमा के मुताबिक उनकी पुस्तकों में से एक ज्ञान प्रबंधन विश्लेषण डिजाइन और कार्यान्वयन लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में रेफरल सामग्री के रूप में जगह का गौरव पाता है। वह अपनी 19वीं पुस्तक द बेस्ट पेपर बास्केट पर काम कर रहे हैं। जो प्रेस द्वारा प्रकाशित किए गए 80 लेखों का संकलन है। और वह अपने 80 में जन्मदिन पर लांच करने की योजना बना रहे हैं। कर्नल चीमा सलाह देते हैं कि उत्साह को कभी भी अपने ऊपर हावी ना रखने वाला ही हर हार का सामना करता है।
कर्नल डॉ दलजीत सिंह चीमा सेवानिवृत्त का लोगों को संदेश है के उत्साह को सदा बनाए रखें और जीवन में शिष्टाचार और अनुशासन सबसे बड़ी पूंजी है इसको कभी खोना नहीं चाहिए अल्फा न्यूज़ इंडिया ने डॉक्टर कर्नल जे समा को उनकी दोनों पुस्तकों के विमोचन पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी है।