अगर दिखाई पड़े यह मासूम तुरंत कॉल करें 92129 30541

Loading

चंडीगढ़:- 4 जून:- आरके विक्रमा शर्मा /अनिल शारदा:– व्हाट्सएप ग्रुप में और सोशल वीडियो ग्रुप्स में एक मासूम बच्चे की फोटो वायरल हो रही है और इस बच्चे को दो मोटरसाइकिल सवार जो काले रंग की टोपी पहने हुए और मास्क लगाए हुए हैं। गोद में उठाए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे लग रहा है कि बच्चे का अपहरण किया गया है। पीछे बैठा आदमी बच्चे को गोद में लिए हुए है। और उसका हाथ से मुंह भी दबाए हुए है। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाप अपने बच्चे के इस फोटो को ज्यादा से ज्यादा आगे से आगे शेयर करने की रो-रोकर विनती कर रहा है। और इसने अपना संपर्क नंबर 92129 30541 दिया है। अगर किसी भी नेक इंसान को यह बच्चा कहीं भी दिखाई देता है। तो तुरंत इसकी सूचना इस नंबर पर दी जाए। ताकि यह मासूम अपने मां-बाप की गोदी में पहुंचे। मां बाप का और परिवार के अन्य लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। यह बच्चा किस प्रांत के किस जिला के किस तहसील के किस गांव का है। इसका तो कुछ भी मालूम नहीं है। सिर्फ मोबाइल नंबर से ही कंफर्म हो सकता है कि यह मोबाइल नंबर कहां का है। और यह बच्चा भी उसी प्रांत का होगा। लेकिन जैसे ही यह बच्चा किसी को भी मिलता है। अपने निकटवर्ती पुलिस स्टेशन को सूचना दे सकते हैं। और इस खबर पर दिए गए नंबर के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं।

11-50 रात्रि,,,,, बच्चे के बारे में सूचना देने वाले नंबर पर लगातार संपर्क किया जा रहा था सफलता न मिलने पर उनको टेक्स्ट मैसेज किया गया तो लड़के के पिता ने वस्तु स्थिति स्पष्ट की कि हम उनके साथ भद्दा मजाक किया गया है उनका बच्चा सकुशल घर पर है और उसका किसी भी प्रकार का कोई अपहरण या गुमशुदगी नहीं हुई है उन्होंने अल्फा न्यूज़ इंडिया को तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए खबर को प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद भी दिया इसलिए सभी सुधि पाठकों से आग्रह किया जाता है कि यह खबर बेबुनियाद है और साइबर सेल को ऐसी खबरों पर पैनी निगाहें रखनी चाहिए और ऐसी खबर को आगे वायरल होने से रोकना चाहिए ताकि समाज में किसी भी प्रकार की भ्रांति और गुमराह करती हुई ऐसी खबरें आगे से आगे वायरल ना हो सके ंं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133177

+

Visitors