कुरूक्षेत्र ; 25 मई ; राकेश शर्मा/अल्फ न्यूज इंडिया ;—हिन्दी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य पर 28 मई को पंचायत भवन, कुरूक्षेत्र में संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह होगा, जिसमें हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि होंगे व सूचना जन संपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सेवानिवर्त संयुक्त निदेशक श्री अरूण जोहर समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी देते हुए हरियाणा प्रेस क्लब के प्रदेशाध्यक्ष मानसिंह वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर ‘प्रिंट मीडिया का महत्व’ विषय पर संगोष्ठी होगी। हरियाणा प्रेस क्लब के मुख्य कानूनी सलाहकार एवं पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता श्री ताराचन्द धनवाल विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ पत्रकार श्री ईश्वर धामु मुख्य वक्ता होंगे, जबकि मंच संचालन श्री यशवन्त सिंह बादल करेंगे। इस समारोह में पत्रकारिता, शिक्षा, साहित्य व लेखन सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया जाएगा और मेधावी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल व प्रशस्ति-पत्र दिए जाएंगे।