पीएसइबोर्ड के चेयरमेन पद से ढोल का त्यागपत्र,सियासी गलियारों में कानाफूसी

Loading

पीएसइबोर्ड के चेयरमेन पद से ढोल का त्यागपत्र,सियासी गलियारों में  कानाफूसी  

चंडीगढ़ ; 25 मई ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /पूजा गोयल ;——पूर्व पीसीएस अधिकारी बलबीर सिंह ढोल ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन पद से आज त्यागपत्र दे दिया है ! पुष्ट खबरों के मुताबिक बलबीर सिघ ढोल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का आशा से उल्ट खराब परिणाम आने से खिन्न और परेशान हो उठे थे ! इसी के चलते पीसीएस अधिकारी रहे ढोल ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है ! बतातें चलें कि ढोल ने चंडीगढ़ प्रशासन में भी अनेकों अहम पदों पर अपनी खूब असरदार जिम्मेवारी निभाई ! बलबीर सिंह ढोल चंडीगढ़ स्थित प्रशासन की गवर्नमंट प्रेस यूटी के भी कंट्रोलर रहे थे ! और उक्त डिपार्टमेंट के लिए खूब कर्मचारी कल्याण कार्य किये थे ! उनके त्यागपत्र को लेकर यूटी प्रेस कर्मियों और अधिकारीयों में खूब गॉशिप जारी है ! वहीँ सियासी गलियारों में भी बलबीर सिंह  ढोल के त्यागपत्र के समाचार को खूब चटखारे लेकर एन्जॉय किया जा रहा है ! सच  बात तो ये है कि ढोल की नियुक्ति इस पद पर बादलों की खिदमत का नतीजा कहा गया था ! और खूब हो हल्ला भी उठा था !  बलबीर सिंह ढोल पूर्व शिअद + भाजपा सरकार के दौर में बादलों के खासे नजदीक कहे जाते रहे और बादलों ने ही उनकी ताजपोशी की थी ! ये पर्दे के अंदर के कड़वे सच उस वक़्त भी विभिन्न मीडिया साथियों ने उजागर किये थे ! एक पुराना किस्सा स्मरण करवाते चलें कि ढोल जब प्रशासन में बुड़ैल जेल के अधिकारी थे तब उनको किसी ने जान से मारने की धमकी वाला कथित शगूफा अख़बारों में खूब उछला था ! उक्त केस की फिर जाँच की गई तो मामला कुछ और ही निकला था और ढोल उपहास के भी पात्र बने थे ! ढोल अपने कार्यप्रणाली और कारगुजारी को लेकर यदाकदा अख़बारों में छाये रहने में मशगूल रहने में अग्रणी रहे हैं ! आज उनके त्यागपत्र को लेकर पूर्व सरकार ही नहीं माजूदा सरकार के भी हुलचूल में हिलजुल होना स्वाभविक ही है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159470

+

Visitors