खन्ना की मौत के बाद भाजपा में बैठकों का दौर हुआ शुरू

Loading

भाजपा कांग्रेस को देगी गुरदासपुर में पटखनी या खायेगी मात

चंडीगढ़ ; 2 8 मई ; कंवल रंधावा ;——-लोकसभा  हल्का गुरदासपुर में सांसद विनोद खन्ना की मोत के बाद राजनीती एक बार फिर से गर्मा गई है ! ऐसे में विधानसभा चुनावों में हार सामना करने वाले अकाली-भाजपा गठजोड़ द्वारा चुनावो के नतीजों को अपने पक्ष में करने के लिए बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है ! जिसके चलते आज पठानकोट चिंतपूर्णी मेडिकल कॉलज में भाजपा वर्करों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया ! जिसमें सुजानपुर से भाजपा विधायक दिनेश सिंह बब्बू और गुरदासपुर से भाजपा के प्रभल दावेदार स्वर्ण सलारिया के साथ बाकी भाजपा वर्करों ने जीत के लिए अपने अपने विचार रखे ! -इस बारे में जब सुजानपुर से विधायक दिनेश सिंह बब्बू से बात की गई ! तो उन्होंने कहा कि  ये उप चुनाव भाजपा ही जीतेगी !  क्योकि कांग्रेस कांग्रस ने सत्ता में आने से पहले जो वादे लोगो से किये थे आज दो  महीने से ऊपर का समय पूरा होने के बाद भी पुरे नहीं किये है ! उन्होंने कहा की कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनावो से पहले कहा था कि  कांग्रेस  सरकार बनते सबसे पहले नशे पर नकेल कसी जाएगी ! किसानो का कर्ज माफ़ किया जायेगा ! और लोगो को घर बनाने के लिए  सस्ती रेत बजरी मुहैया करवाई जाएगी ! जिसमें वो असफल रहे है इस लिए लोग कांग्रेस  के झूठ को समझ चुके है और इन उप चुनावों में भाजपा अपनी जीत दर्ज करवाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160384

+

Visitors